Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'जॉली एलएलबी 2' को लीगल नोटिस, जूते की 'बेइज़्ज़ती' करने का इल्ज़ाम!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Sat, 24 Dec 2016 11:27 AM (IST)

    इस कंपनी ने ट्रेलर में एक नोटिस लगाने की भी मांग की है, जिसमें लिखा हो कि ब्रांड का नाम भूलवश लिया गया है।

    मुंबई। चंद दिन पहले जॉली एलएलबी 2 का अभी ट्रेलर रिलीज़ हुआ है और फ़िल्म क़ानूनी विवाद में फंस गई है। दरअसल एक जूता बनाने वाली कंपनी ने जॉली एलएलबी 2 में उसके ब्रांड की बेइज़्ज़ती करने का आरोप लगाते हुए नोटिस भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जॉली एलएलबी 2 के ट्रेलर में आपको वो सीन याद होगा, जिसमें एक हाईप्रोफाइल वक़ील बने अन्नू कपूर अक्षय कुमार के किरदार से कहते हुए नज़र आते हैं- ''... का जूता पहनकर, टुच्ची सी टेरीकॉट की शर्ट पहनकर... हमसे ज़ुबान लड़ा रहे हैं।'' इसी संवाद पर इस मशहूर और बेहद पुरान शू ब्रांड ने प्रोड्यूसर्स को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि ब्रांड की इमेज ख़राब करने के लिए जान-बूझकर इस डायलॉग को फ़िल्म में डाला गया है। कंपनी को शक़ है कि इसके पीछे प्रतिद्वंद्वी ब्रांड्स की साजिश हो सकती है, क्योंकि इस राइवल ब्रांड को ख़ुद जॉली यानि अक्षय कुमार एंडोर्स करते हैं।

    इसे भी पढ़ें- प्रियंका ने ऐसा क्या कहा कि बर्दाश्त नहीं कर सके सलमान और कर दिया शो से बाहर

    कंपनी ने इस ट्रेलर को सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स और थिएटर्स से हटाने की मांग की है। साथ ही कंपनी ने उसके ब्रांड का नाम और ट्रेडमार्क इस्तेमाल करने और इमेज को बिगाड़ने के लिए लिखित माफ़ी की मांग की है। इतना ही नहीं इस कंपनी ने ट्रेलर में एक नोटिस लगाने की भी मांग की है, जिसमें लिखा हो कि ब्रांड का नाम भूलवश लिया गया है। नोटिस प्रोड्यूसर्स के अलावा अक्षय कुमार, डायरेक्टर सुभाष कपूर और अन्नू कपूर को भी भेजा गया है। फ़िल्म का ट्रेलर नीचे दिया गया है-