अक्षय ने 'बेबी' में इस्तेमाल किए हैं खास तरह के हथियार
'स्पेशल 26' और 'ए वेडनसडे' जैसी बेहतरीन थ्रिलर फिल्में बना चुके नीरज पांडे अपनी फिल्मों में रियल टच देने के लिए भी जाने जाते हैं। अक्षय कुमार स्टारर अपनी फिल्म 'बेबी' में उन्होंने रियल टच देने के लिए ऐसे कुछ खास हथियारों का इस्तेमाल किया है, जो असली ब्लैक ऑपरेशन
मुंबई। 'स्पेशल 26' और 'ए वेडनसडे' जैसी बेहतरीन थ्रिलर फिल्में बना चुके नीरज पांडे अपनी फिल्मों में रियल टच देने के लिए भी जाने जाते हैं। अक्षय कुमार स्टारर अपनी फिल्म 'बेबी' में उन्होंने रियल टच देने के लिए ऐसे कुछ खास हथियारों का इस्तेमाल किया है, जो असली ब्लैक ऑपरेशन एजेंट इस्तेमाल करते हैं।
पढ़ें: अक्षय के बारे में यह खुलासा जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
नीरज पांडे निर्देशित इस फिल्म में अक्षय ने 'ग्लोक 17' पिस्टल इस्तेमाल की है। इसकी 17 राउंड्स की स्टैंडर्ड मैगजीन कैपेसिटी होती है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में इस गन के कुछ ऐसे मॉडिफाई वर्जन इस्तेमाल की गई हैं, जो दुनियाभर के डिफेंस एजेंट इस्तेमाल करते हैं।
नीरज पांडे ने बताया, 'अक्षय और उनकी टीम ने फिल्म में जिस तरह के एजेंट्स का किरदार निभाया है, हमने उन एजेंटों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले असली हथियारों का इस्तेमाल किया। इन हथियारों को इस्तेमाल करना आसान नहीं था। हमने हमने विशेषज्ञों का मार्गदर्शन लिया। पर्दे पर इसका खास परिणाम देखने को मिलेगा।'
पढ़ें: बलात्कारियों को नपुंसक बना देना चाहिए: अक्षय कुमार
अक्षय कुमार, राणा दग्गुबाती, तापसी पन्नू, अनुपम खेर, मधुरिमा तुली और डैनी डेनजोंग्पा स्टारर यह फिल्म 23 जनवरी को रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।