Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस खुशी में बिस्तर पर चढ़कर रैप गा रहे हैं अक्षय कुमार? देखें वीडियो

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 18 Aug 2016 04:13 PM (IST)

    अक्षय इस रैप वीडियो में बिस्तर पर चढ़कर होला-हूप करते हुए बॉलीवुड के उन सभी कलाकारों का धन्यवाद कर रहे है।

    मुंबई। अक्षय कुमार हमेशा से ही कुछ अलग करने के लिए मशहूर हैं, और इस बार उन्होंने जो किया है, वो देखकर आप भी खिलाड़ी के हुनर के कायल हो जाएंगे।

    अक्षय की फिल्म 'रुस्तम' जबरदस्त बिजनेस कर रही है, लिहाजा अक्षय इस कामयाबी के लिए उन सभी लोगों को शुक्रिया अदा कर रहे हैं, जिन्होंने प्रमोशंस के दौरान उनकी मदद की। अक्षय ने इसके लिए एक रैप बनाया और गाया है। अक्षय इस रैप वीडियो में बिस्तर पर चढ़कर होला-हूप करते हुए बॉलीवुड के उन सभी कलाकारों का धन्यवाद कर रहे हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने तरीके से रुस्तम को प्रमोट किया था। ये वीडियो अक्षय ने सोशल मीडिया में इस मैसेज के साथ शेयर किया है- अब मेरी बारी है। रुस्तम के लिए दिए गए प्यार के लिए सभी का शुक्रिया। हूप के अंदर ढेर सारा प्यार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा बंधन पर ये रिकॉर्ड कायम कर लेगी अक्षय कुमार की रुस्तम

    मजेदार बात ये भी है, कि अक्षय ने अपने रैप के जरिए सभी साथी कलाकारों को उनकी आने वाली फिल्मों के लिए शुभकमानाएं भी दी हैं। अक्षय के इस मजेदार रैप सांग के लिरिक्स नीचे दिए गए हैं-

    करीना कपूर के बेबी की ड्रेसेज तैयार कर रहे हैं ये मशहूर डिजाइनर

    मेरे लिए जिसने जो भी किया उसे थैंक यू थैंक यू

    शुक्रिया सलमान की फिल्म ट्यूबलाईट चले ..440 वोल्ट वो जले जले

    रणवीर की फिल्म बेफिक्र चले

    हिंदी फिल्मों में फ्रेंच किस बल्ले बल्ले

    करण तेरे पीछे सब पड़े-पड़े

    स्माल मीडियम बड़े-बड़े सोनाक्षी की अकीरा

    देखे अंबानी और फकीरा

    सिद्धार्थ को बार-बार देख लो उस पर बार बार चुम्मियां फेंक लो

    अर्जुन की फुल टिकट काट के उसकी हाफ गर्लफ्रेंड देख लो

    गोल-मटोल डेविड के हल्के फुल्के वरुण धवन

    वरुण बने न्यूज की सुर्खियां और बदरीनाथ की दुल्हनियां

    नाम के खान और फिल्म से कपूर, ओए फवाद खान मेरे हजूर

    अनिल कपूर के बाल बढे ना बढें, उसके बाल कलाकार सोनम चले

    लाइट एक्शन से लेकर कट, नो इफ नो बट, बट आलिया भट्ट मेरे लिए

    जिसने जो भी किया, उसको थैंक यू थैंक यू शुक्रिया

    जिसने जो भी नहीं किया उसको भी मेरे तरफ से शुक्रिया

    मेरे फैंस ने मुझे जो लव दिया उसके लिए भी है शुक्रिया

    उम्मीद है, बॉलीवुड के साथ अक्षय के फैंस तक भी उनके जज्बात पहुंच गए होंगे।

    अगले साल दीवाली पर होगी 'आंखें 2' और 'गोलमाल 4' की टक्कर