करीना कपूर के बेबी की ड्रेसेज तैयार कर रहे हैं ये मशहूर डिजाइनर
करीना चाहती हैं, कि उनके नए मेहमान के लिए र्डरॉब खास तरीके से सजाया जाए, जिसके लिए सेलेब्रटी डिजाइनर कर रहे हैं मेहनत।
मुंबई। करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबरें जब से आई हैं, इसको लेकर काफी उत्सुकता है। अब नई खबर ये है, कि ना सिर्फ सैफ-करीना और परिवार वाले, बल्कि करीना के खास दोस्त भी उनके होने वाले बच्चे की तैयारियों में अभी से जुट गए हैं।
खबर है, कि करीना के बेहद करीबी और खास दोस्त डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक सरप्राइज प्लान कर रखा है। दरअसल करीना चाहती हैं, कि उनके नए मेहमान के लिए वे वार्डरॉब खास तरीके से सजाएं और इसके लिए मनीष ने ही निर्णय लिया है, कि वो इसे खास तरीके से सजायेंगे। मनीष करीना के दोस्त होने के साथ साथ उनके डिज़ाइनर भी रहे हैं। उनकी शादी में मनीष ने ही करीना के सारे कपड़े डिजायन किए थे। इसलिए वो ये ख़ुशी का मौका भी छोड़ना नहीं चाहते हैं। मनीष इसके लिए विशेष तयारी कर रहे हैं, ताकि उनकी दोस्त बेबो उनसे खुश हो जाएं।
इस टीवी शो में काजोल खोलेंगी अपनी शादी-शुदा जिंदगी के राज़
मनीष ने हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता खान के बच्चे का भी वार्डरोब डिजाइन किया था। तो यह कहा जा सकता है कि अब मनीष सेलेब्रिटीज़ सुपर डिज़ाइनर के साथ साथ उनके बच्चों के भी पसंदीदा डिज़ाइनर बन चुके हैं। मनीष इस बारे में कहते हैं कि करीना मेरी बहन की तरह हैं और मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं। यह सब तो बहुत छोटा सा तोहफा है।
फिर चढ़ा जया बच्चन का पारा, इस बार स्टूडेंट्स को लगाई फटकार
मनीष ने हाल ही में एक मैगजीन शूट के लिए करिश्मा और करीना के लिए कपड़े डिज़ाइन किये थे। करीना के घर नन्हा मेहमान दिसम्बर में आना वाला है, और उनके घर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।