अक्षय कुमार ने आख़िरकार बता दिया, कौन हैं उनकी 'मस्त-मस्त गर्ल'
गाना जैसे अक्षय की फ़िल्मी पर्सनेलिटी का हिस्सा बन गया है। ख़ुद अक्षय इस बात को बेझिझक स्वीकार करते हैं कि ये गाना उनके फ़िल्मी करियर की एक बेहद अहम याद है।
मुंबई। नब्बे के दशक में आई फ़िल्म 'मोहरा' के गाने 'तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त' में इशारा भले ही रवीना टंडन की तरफ किया गया हो, मगर अब अक्षय कुमार ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि उनकी नज़र में मस्त-मस्त गर्ल कौन है।
ये हिट गाना अब्बास-मस्तान की फ़िल्म 'मशीन' में नए कलेवर के साथ पेश किया गया है, जिस पर डेब्यूटेंट मुस्तफ़ा और कियारा आडवाणी थिरक रहे हैं, मगर गाना बजते ही ज़हन में काला चश्मा लगाए, सिर पर काला ही कपड़ा बांधे अक्षय कुमार और सफेद ड्रेस में कमर लचकाती रवीना टंडन की यादें कौंध जाती हैं। गाना जैसे अक्षय की फ़िल्मी पर्सनेलिटी का हिस्सा बन गया है। ख़ुद अक्षय इस बात को बेझिझक स्वीकार करते हैं कि ये गाना उनके फ़िल्मी करियर की एक बेहद अहम याद है।
इसे भी पढ़ें- बेबीज़ की वजह से करण जौहर की वसीयत में हो सकता है बदलाव
समाचार एजेंसी IANS की ख़बर के अनुसार, अक्षय ने कहा कि उनकी ज़िंदगी में तीन चीज़ों की यादें कभी फीकी नहीं होंगी- 'खिलाड़ी' टैग, 'मस्त-मस्त' और 'चुराके दिल मेरा' सांग। मेरे करियर को आकार देने में इन चीज़ों ने पिलर्स का काम किया है। ग़ौरतलब है कि 'चुराके दिल मेरा' गाना अक्षय की हिट फ़िल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' का है, जिसमें उनकी लीडिंग लेडी शिल्पा शेट्टी थीं।
इसे भी पढ़ें- शबाना आज़मी ने मारा था ताना, इसलिए शाह रूख़ ने बनाई डियर ज़िंदगी
गाने की लांचिंग इवेंट में अक्षय ने रवीना के साथ काम करने को लेकर कहा- ''ये 22 साल पुरानी फ़िल्म है। रवीना के साथ काम करना सम्मान की बात थी। हमने साथ में कितनी फ़िल्में की हैं और 'टिप टिप बरसा पानी' आज भी मेरे फेवरिट गानों में शामिल है। हमारी तक़रीबन सभी फ़िल्में हिट थीं।'' अक्षय ने कहा कि उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना उनके लिए हमेशा मस्त-मस्त गर्ल रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।