Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेबीज़ की वजह से करण जौहर की वसीयत में हो सकता है यह बड़ा 'बदलाव'

    By Jagran NewsEdited By:
    Updated: Tue, 07 Mar 2017 07:04 AM (IST)

    मेरी वसीयत में शाह रुख़ के बच्चे आर्यन और सुहाना गोल्डन मेम्बर की तरह है और फिर...

    Hero Image

    मुंबई। करण जौहर ने हाल ही में अपनी ज़िन्दगी में किया है दो छोटे बच्चों का स्वागत और यह खुशखबरी उन्होंने कल खुद अपने फैन्स और मीडिया से शेयर की थी। करण सरोगेसी के माध्यम से ट्विंस बच्चों के पिता बने हैं और इसकी खुशियां पूरा बॉलीवुड मना रहा है। मगर, अब यह ख़बर आई है कि करण के बेबीज़ - यश और रूही की वजह से उनकी वसीयत में एक बड़ा बदलाव आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, मिड-डे की रिपोर्ट के अनुसार करण अपने दोस्त शाह रुख़ ख़ान और गौरी ख़ान के बच्चों, सुहाना और आर्यन को अपने बच्चों जैसे ही मानते है और रिपोर्ट्स के अनुसार करण ने अपनी वसीयत में आर्यन और सुहाना का नाम भी रखा है। करण का कहना है कि "मेरी वसीयत में आर्यन और सुहाना गोल्डन मेम्बर की तरह है फिर मेरी ज़िन्दगी में आलिया (भट्ट), वरुण (धवन) और सिड (सिद्धार्थ मल्होत्रा) भी आए। मैं इन सबसे बहुत प्यार करता हूं। जब भी वरुण, आलिया या सिड किसी मैगज़ीन के कवर पेज पर भी आते हैं तो मैं एक प्राउड पेरेंट की तरह महसूस करता हूं। लेकिन एक समय ऐसा आता है जब हर किसीको अपनी जगह छोड़ देनी पड़ती है।"

    करण के इस स्टेटमेंट से लगता है कि रूही और यश के आ जाने के बाद वो अपनी वसीयत पर 'बदलाव' लाएंगे! देखतें हैं आने वाला समय करण और उनके नन्हे बच्चों की क्या ख़बरें लेकर आता है।