अक्षय कुमार ये काम करने वाले पहले बॉलीवुड एक्टर, हो रही खुशी
बाॅलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अक्षय कुमार अब दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं। रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2' में खिलाड़ी अक्षय कुमार विलेन के किरदार में नजर आएंगे।
नई दिल्ली। बाॅलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले अक्षय कुमार अब दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपना जलवा बिखरने को तैयार हैं। रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2' में खिलाड़ी अक्षय कुमार विलेन के किरदार में नजर आएंगे। ये पहला मौका है, जब बाॅलीवुड का कोई एक्टर दक्षिण की तमिल फिल्म में काम करने जा रहा है।
इतनी छोटी बहन भी हैं श्रद्धा कपूर की, शेयर की प्यारी तस्वीर
रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट 2' में काम करने को लेकर अक्षय कुमार ने कहा,' मुझे खुशी है कि मैं तमिल फिल्म में काम करने वाला पहला बाॅलीवुड एक्टर हूं। मैं रजनीकांत का आभारी हूं, जिन्होंने इस फिल्म में मुझे काम करने का मौका दिया है। इस तरह की भूमिका मिलना मुश्किल है।'
प्रियंका चोपड़ा की ये हो सकती है पहली हाॅलीवुड फिल्म, विलेन बनने को बेकरार
आपको बता दें कि फिलहाल अक्षय कुमार को 22 जनवरी को रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'एयरलिफ्ट' का इंतजार है। राजा मेनन निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट 'द लंचबॉक्स' की एक्ट्रेस निम्रत कौर नजर आएंगी। यह फिल्म इराक-कुवैत के बीच हुए युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।