Jolly LLB 2 के प्रमोशन का The End, केस जनता की अदालत में
अक्षय ने एक और पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लिखा है- ''2 दिन में कोर्ट मिडनाइट में खुलेगा।'' लगता है कि फ़िल्म में अाधी रात को भी अदालत की कार्यवाही दिखाई जाएगी।
मुंबई। 10 फरवरी को रिलीज़ हो रही जॉली एलएलबी 2 के प्रमोशंस का अक्षय कुमार ने द एंड कर दिया, और अब उन्होंने अपना केस जनता पर छोड़ दिया है।
बुधवार को अक्षय कुमार फ़िल्म के प्रमोशंस के लिए लखनऊ पहुंचे। फ़िल्म की ज़्यादातर शूटिंग लखनऊ में की गई है। कहानी की बैकग्राउंड भी लखनऊ ही है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के कुछ डायलॉग्स से शहर का रेफरेंस हटवा दिया है, लेकिन अक्षय के अंदाज़ और मिज़ाज से देखने वाले समझ जाएंगे कि वो कहां हैं। बहरहाल, अक्षय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में देते हुए लिखा है- ''आज लखनऊ में हूं, जहां से जॉली की यात्रा शुरू हुई, वहीं प्रमोशन ख़त्म किया है। अब केस आपके हाथ में। शुक्रवार को मिलते हैं।''
इसे भी पढ़ें- संजय दत्त की बायोपिक में मनीषा निभा रही हैं नर्गिस का किरदार
सुभाष कपूर डायरेक्टिड जॉली एलएलबी 2 में अक्षय वक़ील के किरदार में हैं। इससे पहले अक्षय ने एक और पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लिखा है- ''2 दिन में कोर्ट मिडनाइट में खुलेगा।'' इससे कुछ ऐसा इशारा मिलता है कि फ़िल्म में अाधी रात को भी अदालत की कार्यवाही दिखाई जाएगी। इसके साथ अक्षय ने लिखा है- ''क्योंकि न्याय में देरी होना न्याय से इंकार करने की तरह है।''In Lucknow today,ending the promotions where the journey of Jolly started!Now the case is in your hands,see you on Friday😁 #2DaysToJollyLLB2 pic.twitter.com/cHRZ72X9nx
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 8, 2017
इसे भी पढ़ें- पंकज कपूर को रंगून में क्यों नज़र नहीं आए शाहिद कपूर
जॉली एलएलबी 2 में हुमा कुरैशी फ़ीमेल लीड रोल में हैं। फ़िल्म में अन्नू कपूर सीनियर और मशहूर वक़ील के रोल में हैं, जिनके साथ अक्षय की जिरह फ़िल्म की हाईलाइट है।Because justice delayed is justice denied! Just #2DaysToJollyLLB2 pic.twitter.com/GFSWC0vN17
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 8, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।