Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jolly LLB 2 के प्रमोशन का The End, केस जनता की अदालत में

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Wed, 08 Feb 2017 03:36 PM (IST)

    अक्षय ने एक और पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लिखा है- ''2 दिन में कोर्ट मिडनाइट में खुलेगा।'' लगता है कि फ़िल्म में अाधी रात को भी अदालत की कार्यवाही दिखाई जाएगी।

    Jolly LLB 2 के प्रमोशन का The End, केस जनता की अदालत में

    मुंबई। 10 फरवरी को रिलीज़ हो रही जॉली एलएलबी 2 के प्रमोशंस का अक्षय कुमार ने द एंड कर दिया, और अब उन्होंने अपना केस जनता पर छोड़ दिया है।

    बुधवार को अक्षय कुमार फ़िल्म के प्रमोशंस के लिए लखनऊ पहुंचे। फ़िल्म की ज़्यादातर शूटिंग लखनऊ में की गई है। कहानी की बैकग्राउंड भी लखनऊ ही है। हालांकि सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म के कुछ डायलॉग्स से शहर का रेफरेंस हटवा दिया है, लेकिन अक्षय के अंदाज़ और मिज़ाज से देखने वाले समझ जाएंगे कि वो कहां हैं। बहरहाल, अक्षय ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया में देते हुए लिखा है- ''आज लखनऊ में हूं, जहां से जॉली की यात्रा शुरू हुई, वहीं प्रमोशन ख़त्म किया है। अब केस आपके हाथ में। शुक्रवार को मिलते हैं।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसे भी पढ़ें- संजय दत्त की बायोपिक में मनीषा निभा रही हैं नर्गिस का किरदार

    सुभाष कपूर डायरेक्टिड जॉली एलएलबी 2 में अक्षय वक़ील के किरदार में हैं। इससे पहले अक्षय ने एक और पोस्टर शेयर किया है, जिस पर लिखा है- ''2 दिन में कोर्ट मिडनाइट में खुलेगा।'' इससे कुछ ऐसा इशारा मिलता है कि फ़िल्म में अाधी रात को भी अदालत की कार्यवाही दिखाई जाएगी। इसके साथ अक्षय ने लिखा है- ''क्योंकि न्याय में देरी होना न्याय से इंकार करने की तरह है।''

    इसे भी पढ़ें- पंकज कपूर को रंगून में क्यों नज़र नहीं आए शाहिद कपूर

    जॉली एलएलबी 2 में हुमा कुरैशी फ़ीमेल लीड रोल में हैं। फ़िल्म में अन्नू कपूर सीनियर और मशहूर वक़ील के रोल में हैं, जिनके साथ अक्षय की जिरह फ़िल्म की हाईलाइट है।