Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन की चपेट में आने से अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड की मौके पर मौत

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 11:14 AM (IST)

    अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की शूटिंग के दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात बॉडीगार्ड की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। अक्षय कुमार के बॉडीगार्ड मनोज कुमार शर्मा की मंगलवार को ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मनोज इन दिनों मथुरा में चल रही ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ की शूटिंग के दौरान अक्षय के बॉडीगार्ड तैनात किए गए थे। ड्यूटी पर जाते समय ये हादसा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photos: भाई की शादी में अलग अवतार में नजर आईं सनी लियोन

    पिछले हफ्ते छुट्टी लेने के बाद मनोज अपने घर आगरा में देवरी रोड पर आ गए थे। बुधवार को मनोज को ड्यूटी ज्वाइन करनी थी। इसलिए, वह आगरा में ट्रेन पर चढ़ा। मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर ट्रेन से उतरते समय उसके साथ ये दुर्घटना हो गई। जीआरपी पुलिस के अनुसार, कर्नाटक एक्सप्रेस से गिरने से ये हादसा हुआ है।
    मनोज के भाई विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि शूटिंग टीम को मनोज की मौत के बारे में सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि मनोज को बॉडी बिल्डिंग का शौक था। वह बाउंसर का काम करता था। एक महीने पहले अक्षय अभिनित फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के टीम की तरफ से बॉडीगार्ड का ऑफर आया था। 6 नवंबर से मनोज, अक्षय के बॉडीगार्ड का काम कर रहा था।

    रीना रॉय को इस हाल में देखकर दिल टूट जाएगा आपका!

    मनोज की 4 साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बच्चे हैं। बड़ा बच्चा 2 साल का है। मथुरा जीआरपी थाना के प्रभारी मुकेश मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।