Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Photos: भाई की शादी में अलग अवतार में नजर आईं सनी लियोन

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2016 10:40 AM (IST)

    सनी लियोन ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई संदीप वोहरा के शादी की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटो में सनी एकदम अलग अंदाज में नजर आ रही हैं।

    नई दिल्ली। सनी लियोन कम ही अपने पर्सनल लाइफ का जिक्र करती नजर आती हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके पति डेनियल वेबर के अलावा आपको उनके परिवार के किसी भी सदस्य की फोटो देखने को नहीं मिलेगी। लेकिन हाल ही में सनी ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई संदीप वोहरा के शादी की फोटोज शेयर की हैं जिसमें सनी का अंदाज देखते ही बन रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाई की शादी में इस नये लुक में नजर आयीं सनी लियोन, देखें तस्वीरें

    संदीप की शादी फैशन स्टाइलिस्ट करिश्मा नायडु से हुई है। सनी ने फोटो ट्वीट करने के साथ लिखा, 'मेरा छोटा भाई अब इतना छोटा नहीं रहा। बहुत खुशी है कि उसे अपना जीवनसाथी मिल गया।' भाई की शादी में वो पांजाबी कुड़ी के लिबास में सजी नजर आईं। सनी ने अपने भाई की शादी की सभी रस्मों में हिस्सा लिया और उनके फोटो भी शेयर किए। इस मौके पर सनी अकेली नहीं थी, बल्कि उनके पति डेनियल वेबर भी उनके साथ ही थे।

    कभी थी लाखों दिलों की धड़कन, आज हैं अकेली!

    सनी ने गुरुद्वारे में हुई इस शादी के कई फोटो शेयर किए हैं। भाई की शादी में सनी जहां नीले के साथ गोल्डन रंग के पटियाला सूट में नजर आईं तो वहीं डेनियल ने काले और गोल्डन रंग की शेरवानी पहन रखी थी।

    Exclusive: सलमान ख़ान को जब बैठने के लिए कुर्सी तक नहीं मिलती थी!

    सनी जल्द शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के एक गाने पर ठुमके लगाती नजर आएंगी। 2015 में वो सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय बनी हैं। इसके अलावा वह बीबीसी की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में भी शामिल हो चुकी हैं।