Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    First Look: मौनी संग Gold के सफ़र पर निकले अक्षय कुमार, मांगी फ़ैस से Wishes

    'गोल्ड' पीरियड बायोपिक फ़िल्म है, जिसमें अक्षय हॉकी कैप्टन बलबीर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। ये फ़िल्म दर्शकों को 40 के दशक में ले जाएगी।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 02 Jul 2017 03:49 PM (IST)
    First Look: मौनी संग Gold के सफ़र पर निकले अक्षय कुमार, मांगी फ़ैस से Wishes

    मुंबई। अक्षय कुमार ने अपनी अगली फ़िल्म 'गोल्ड' की शूटिंग लंदन में शुरू कर दी है। ट्विटर पर अक्षय ने फ़िल्म से अपना पहला लुक शेयर किया है।

    'गोल्ड' पीरियड बायोपिक फ़िल्म है, जिसमें अक्षय हॉकी कैप्टन बलबीर सिंह का किरदार निभा रहे हैं। ये फ़िल्म दर्शकों को 40 के दशक में ले जाएगी, जब अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद होने के बाद इंडियन हॉकी टीम ने 1948 के लंदन ओलंपिक खेलों में पहला स्वर्ण पदक जीता था। अक्षय ने तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा है, नए सफ़र की शुरुआत, 'गोल्ड' से कम लक्ष्य नहीं है। 'गोल्ड' का पहला दिन। आपका प्यार और शुभकामनाएं चाहिए जैसे हमेशा मिलती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: स्पोर्ट्स पर्संस पर बन रही हैं ये 5 फ़िल्में, अक्षय हॉकी तो श्रद्धा खेलेंगी बैडमिंटन

    दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म से टीवी सुपरस्टार मौनी रॉय बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं। फ़िल्म में अमित साध और कुणाल कपूर भी अहम किरदारों में दिखायी देने वाले हैं। 'गोल्ड' को रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं, जबकि फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी फ़िल्म के प्रोड्यूसर हैं। 

    यह भी पढ़ें: बायोपिक फ़िल्मों में आम आदमी का हीरोइज़्म, सुपरस्टार बन रहे कॉमन मैन

    इससे पहले अक्षय 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में दिखायी देंगे, जिसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर हैं। ये फ़िल्म अगले महीने रिलीज़ हो रही है।