Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बहुत हुई मारधाड़ अजय देवगन अब करेंगे प्यार का पंचनामा

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Thu, 09 Feb 2017 12:50 PM (IST)

    अजय फिलहाल बादशाहो की शूटिंग कर रहे हैं, जो एक एक्शन फ़िल्म है। पिछले साल अजय की फ़िल्म शिवाय रिलीज़ हुई थी, जो हार्डकोर एक्शन फ़िल्म थी।

    बहुत हुई मारधाड़ अजय देवगन अब करेंगे प्यार का पंचनामा

    मुंबई। अजय देवगन के करियर में एक्शन फ़िल्मों का काफी योगदान है, मगर इस जॉनर के अलावा भी उन्होंने बेहतरीन फ़िल्में दी हैं, जिनके ज़रिए अजय ने अपनी वर्सेटिलिटी साबित की है। हालांकि उनकी ज़्यादातर कॉमेडी फ़िल्मों में भी एक्शन की हैवी डोज़ होती है। मगर, अब अजय एक ऐसी कॉमेडी फ़िल्म करने वाले हैं, जो रोमांस में लिपटी कॉमेडी होगी। एक तरह से कह सकते हैं कि अजय प्यार का पंचनामा करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय की इस फ़िल्म को लव रंजन ने लिखा है और वही प्रोड्यूस भी करेंगे। लव ने 'प्यार का पंचनामा' से डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था, मगर इस बार अकीव अली अजय को डायरेक्ट करेंगे। अकीव जाने-माने फ़िल्म एडिटर हैं और 30 से ज़्यादा फ़िल्में एडिट कर चुके हैं। इनमें यह जवानी है दीवानी, बर्फ़ी, प्यार का पंचनामा, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, अग्निपथ और जग्गा जासूस हैं। लव के मुताबिक़, ''फ़िल्म में अजय एकदम नए अंदाज़ में दिखाई देंगे। अजय की रियल लाइफ़ में जो कूल पर्सेनिलिटी है, उसे पर्दे पर कम एक्सप्लोर किया गया है। उनके अंदाज़े-बयां में ह्यूमर रहता है, जिसे स्क्रिप्टिंग में इस्तेमाल किया गया है।''

    इसे भी पढ़ें- आलिया भट्ट के साथ मिली फ़िल्म, तो रणवीर सिंह का हुआ ये हाल

    अजय फिलहाल बादशाहो की शूटिंग कर रहे हैं, जो एक एक्शन फ़िल्म है। पिछले साल अजय की फ़िल्म शिवाय रिलीज़ हुई थी, जो हार्डकोर एक्शन फ़िल्म थी। वहीं गोलमाल 4 भी एक्शन कॉमेडी फ़िल्म है। वैसे मधुर भंडारकर की फ़िल्म 'दिल तो बच्चा है' में भी दर्शक अजय के रोमांस और कॉमेडी की झलक देख चुके हैं।