Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    इस फिल्म में काजोल और शाहरुख के साथ होंगे अजय देवगन!

    By Shashi BhushanEdited By:
    Updated: Mon, 16 Mar 2015 04:08 PM (IST)

    बॉलीवुड की हिट जोड़ी शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर साथ में नजर आनेवाले है। रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म 'दिलवाले' के लिए शाहरुख और काजोल को साइन किया है। इस फिल्म में लीड रोल में तो शाहरुख और काजोल होंगे, लेकिन खास बात यह है कि अजय

    मुंबई। बॉलीवुड की हिट जोड़ी शाहरुख खान और काजोल एक बार फिर साथ में नजर आनेवाले है। रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म 'दिलवाले' के लिए शाहरुख और काजोल को साइन किया है। इस फिल्म में लीड रोल में तो शाहरुख और काजोल होंगे, लेकिन खास बात यह है कि अजय देवगन भी इसमें एक छोटे से रोल में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि शाहरुख और अजय ने अब तक किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया है। यहां तक कि सार्वजनिक जगहों पर भी दोनों के बीच कभी खास गर्मजोशी नहीं देखी गई। फिल्म इंडस्ट्री में इन दोनों के बीच तल्खी की खबरें भी छाई रहती है, लेकिन रोहित शेट्टी से अजय देवगन के गर्मजोशी भरे रिश्ते से सभी वाकिफ है। रोहित ने अब तक 'चेन्नई एक्सप्रेस' के अलावा सारी फिल्में अजय देवगन को लेकर ही बनाई है। शायद यही कारण है कि अजय ने भी रोहित की फिल्म में एक कैमियो रोल(छोटी सी भूमिका) के लिए हां कर दिया है।

    रोहित अपनी फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं। लंबे अरसे बाद शाहरुख खान और काजोल इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। लोग शाहरुख और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कुछ-कुछ होता है' में उनकी केमिस्ट्री को आज भी याद करते हैं। खबर है कि अजय देवगन ने 'दिलवाले' के कैमियो रोल के लिए हां करने में रोहित को काफी इंतजार करवाया, लेकिन आखिरकार वे मान ही गए।

    दिलचस्प बात यह है कि साल 1994 में रिलीज हुई 'दिलवाले' में अजय देवगन ही लीड रोल में थे। अब इसी नाम की दूसरी फिल्म में कैमियो रोल में अजय देवगन को देखना एक दिलचस्प अनुभव होगा। रोहित की फिल्मों में जोरदार एक्शन और कॉमेडी का तड़का होता है। लेकिन शाहरुख और काजोल की जोड़ी अब तक सिर्फ रोमांटिक फिल्मों में ही नजर आई है। इसलिए इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।

    'कुछ कुछ लोचा है' में सनी को कड़ी टक्कर देंगी ये एक्ट्रेस

    सैफ अली खान से पद्म पुरस्कार वापस ले सकती है सरकार!