Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन ने 'शिवाय' को लेकर दूर कर दिया ये बड़ा कंफ्यूजन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 01:58 PM (IST)

    अजय देवगन की 'शिवाय' 28 अक्‍टूबर को रिलीज हो रही हैं और इसमें लव-मेकिंग सीन से लेकर रोमांचक एक्‍शन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहेंगे।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। अजय देवगन की अति-महत्वाकांक्षी फिल्म 'शिवाय' दिवाली पर रिलीज को तैयार है। ऐसी खबरें थीं कि सेंसर बोर्ड ने सिर्फ एक कट के साथ इस फिल्म को पास कर दिया है और इसे 'यू' सर्टिफिकेट दे दिया है। हालांकि अजय ने सामने आकर पूरे मामले को स्पष्ट कर दिया है और उनके मुताबिक, अब तक सेंसर बोर्ड ने 'शिवाय' देखी ही नहीं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और यह भी कहा कि सेंसर बोर्ड का काम खत्म होते ही जितनी जल्दी हो सके, इस बारे में अपडेट कर देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 'शिवाय' की हीरोइन के सलमान खान के साथ हैं ऐसे संबंध

    आपको बता दें कि अजय की 'शिवाय' 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं और इसमें लव-मेकिंग सीन से लेकर रोमांचक एक्शन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रहेंगे। ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है। वहीं अजय ने इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, क्योंकि इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद किया है। जबकि उनकी फिल्म के साथ करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' की टक्कर होने वाली है, हालांकि यह फिल्म पाकिस्तानी कलाकारों की वजह से पहले से ही मुश्किलों में घिरी हुई है। इसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फवाद खान भी हैं। 'शिवाय' में जिस सीन पर कैंची चलाए जाने की बात की जा रही थी वो अजय और एरिका कार के बीच लिप-लॉक वाला सीन था।

    यह भी पढ़ें- इस बार 'बिग बॉस' के घर में इस बड़े क्रिकेटर की भाभी भी!