Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काजोल के बिना क्यों नहीं बन पाती अजय देवगन की फ़िल्म 'शिवाय'!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 09:26 AM (IST)

    'शिवाय' का मुक़ाबला 'ऐ दिल है मुश्किल' से है, जो काजोल के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर की डायरेक्टोरियल फ़िल्म है, लेकिन काजोल की प्राथमिकता फिलहाल 'शिवाय' है।

    Hero Image

    मुंबई। 'शिवाय' अजय देवगन की अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फ़िल्म है। इस फ़िल्म को उन्होंने ख़ुद डायरेक्ट किया है। 'शिवाय' इस साल दिवाली पर रिलीज़ होने वाली है। अजय के लिए इस फ़िल्म का निर्माण इतना आसान नहीं होता, अगर उनकी बेटर हाफ़ काजोल ने उन्हें सपोर्ट ना किया होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय आजकल 'शिवाय' के प्रमोशन में जुटे हैं और पहली बार काजोल अजय की किसी फ़िल्म में इतना इंटरेस्ट ले रही हैं, जबकि वो इस फ़िल्म की स्टार कास्ट का हिस्सा भी नहीं हैं। हाल ही में दोनों अमेरिका में 'शिवाय' को प्रमोट करने गए थे, जहां काजोल ने अजय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर फ़िल्म की पब्लिसिटी की। काजोल समझती हैं कि ये फ़िल्म अजय के लिए क्या मायने रखती है और इसीलिए बेटर हाफ़ होने की ज़िम्मेदारी भी बख़ूबी संभाल रही हैं। अजय मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात को ना सिर्फ़ स्वीकार करते हैं, बल्कि काजोल को 'शिवाय' की मेकिंग का क्रेडिट भी देते हैं। काजोल के रहते अजय घर की ज़िम्मेदारियों का प्रेशर महसूस नहीं करते और अपनी फ़िल्म पर फोकस कर पाते हैं।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर बंदरों ने बोला धावा, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ!

    अजय कहते हैं- ''काजोल मुझसे ज़्यादा ध्यान मेरे माता-पिता का रखती हैं। मैं रहूं ना रहूं, मेरे माता-पिता को काजोल ही चाहिए। बीमार होते हैं तो उन्हें शांति नहीं काजोल का शोर चाहिए। काजोल घर का बहुत ध्यान रखती हैं। इसीलिए मैं 'शिवाय' जैसी फ़िल्म बना पाया क्योंकि मुझे घर की चिंता नहीं होती।''

    जानिए सेना से कैसे है नाना पाटेकर का गहरा कनेक्शन

    'शिवाय' का मुक़ाबला 'ऐ दिल है मुश्किल' से है, जो काजोल के बेस्ट फ्रेंड करण जौहर की डायरेक्टोरियल फ़िल्म है, लेकिन काजोल की प्राथमिकता फिलहाल 'शिवाय' है।