अजय देवगन ने लॉन्च किया अपनी फिल्म 'शिवाय' का ट्रेलर, देखें
अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म 'शिवाय' का ट्रेलर इंदौर में लॉन्च किया गया। बारिश के बावजूद फैन्स का उत्साह उनकी इस नई फिल्म के लिए देखने लायक था।
नई दिल्ली (जेएनएन)। अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म 'शिवाय' का ट्रेलर रविवार को इंदौर में फैन्स के बीच लॉन्च किया। बॉस्केटबाल स्टेडियम में हुए इस इवेंट में अजय देवगन अपनी फिल्म की टीम के साथ मौजूद थे।इवेंट से जुड़ी जानकारियों को अजय देवगन लगातार अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर रहे थे। मुंबई से इंदौर के लिए निकलना हो या फिर होटल से वेन्यू तक पहुंचना हो।
'हैप्पी भाग जाएगी' के कलाकारों ने इस अंदाज में किया फिल्म का प्रमोशन
बारिश के बावजूद फैन्स का उत्साह अजय देवगन की इस नई फिल्म के लिए देखने लायक था। सैंकड़ों की तादाद में फैन्स अजय देवगन का उत्साह बढ़ाने पहुंचे थे। 'शिवाय' का यह ट्रेलर करीब साढ़े तीन मिनट का है। इसमें हैरतअंगेज एक्शन दृश्य देखने को मिले हैं। निश्चित रूप से अजय के फैन्स को दीवाली पर मिलने वाली अच्छी सौगात बनकर आएगी फिल्म 'शिवाय'।
पता है अक्षय कुमार की बेस्ट फ्रेंड कौन है, देखें यह तस्वीर
अजय देवगन ने फैन्स के साथ ट्विटर पर इस ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा ' ना आदि ना अंत है उसका, वो सबका ना इनका उनका, वही शून्य है वही इकाय, जिसके भीतर बसा शिवाय।' देखना दिलचस्प होगा फैन्स 'शिवाय' के ट्रेलर को कैसा रिस्पांस देते हैं। फिलहाल आप इस ट्रेलर का मजा लीजिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।