Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शिवाय' में अजय-एरिका की नजदीकी देख काजोल ने उठाया ये कदम!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 22 Sep 2016 05:09 PM (IST)

    अजय की ये दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। उन्होंने 2008 की फिल्म 'यू मी और हम' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था, जिसमें काजोल फीमेल लीड रोल में थीं।

    मुंबई। 'शिवाय' के दूसरे गाने दर्ख्वास्त में अजय देवगन और एरिका कार की केमिस्ट्री देखकर अगर आपको लगता है, कि इससे काजोल इंसिक्योर हो रही होंगी, तो अपनी गलतफहमी दूर कर लीजिए, क्योंकि अजय-काजोल की रियल लाइफ केमिस्ट्री किसी भी फिल्मी केमिस्ट्री पर भारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिवाली पर रिलीज हो रही 'शिवाय' के प्रमोशन में काजोल अजय का पूरा साथ दे रही हैं। दोनों फिलहाल न्यूयॉर्क में फिल्म का प्रमोशन करने गए हुए हैं, जहां उन्होंने फिल्म को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस भी की है। काजोल ने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अजय के साथ दिख रही हैं। किसी बिल्डिंग की बालकनी में खड़े अजय और काजोल की तस्वीर बेहद केंडिड है। प्यार से अजय के कंधे पर हाथ रखे काजोल कुछ किसी बात पर मुस्कुरा रही हैं।

    ऐ दिल है मुश्किल के प्रमोशन से इसलिए दूर रहेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन

    अजय की ये दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म है। उन्होंने 2008 की फिल्म 'यू मी और हम' से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था, जिसमें काजोल फीमेल लीड रोल में थीं, लेकिन इस बार काजोल फिल्म का हिस्सा तो नहीं हैं, पर मार्केटिंग में जरूर अजय का हांथ बंटा रही हैं। 'शिवाय' करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' के साथ रिलीज होगी।