Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जब ट्यूबलाइट जलेगी तो होगा Baadshaho Blast, इस फिल्म का पोस्टर आया

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 04:04 PM (IST)

    अजय देवगन , इमरान हाशमी , विद्युत जामवाल , इलियाना डीक्रूज़ और ईशा गुप्ता स्टारर ये फिल्म एक सितंबर को रिलीज़ होगी।

    जब ट्यूबलाइट जलेगी तो होगा Baadshaho Blast, इस फिल्म का पोस्टर आया

     मुंबई। अजय देवगन बड़े परदे पर एक्शन के महारथी हैं और सलमान खान भी। इस ईद पर भले ही सलमान खान ने इमोशन का कोट पहन लिया हो लेकिन अजय तो खुलेआम धमाका करने के मूड में हैं अपनी फिल्म बादशाहो के साथ। फिल्म का पहला पोस्टर आज जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान और अजय देवगन की काफी गहरी दोस्ती है और ये इस बार ईद के मौके पर 23 जून से सिनेमाघरों में भी दिखेगी, जब फिल्म ट्यूबलाइट की रिलीज़ के साथ अजय देवगन की फिल्म बादशाहो का ट्रेलर अटैच किया जाएगा। मिलन लुथरिया की बादशाहो के पहले पोस्टर में वैसे तो किसी कलाकार को नहीं दिखाया गया है लेकिन तस्वीर बहुत कुछ कह रही है। बताया जाता है कि ये भारत में लगी इमरजेंसी के दौरान की कहानी है। पोस्टर पर लिखा भी गया है - " 1975 EMERGENCY...96 hours...600km...1 Armored Truck...Millions in Gold & 6 BADASSES."

     

    यह भी पढ़ें:श्रीदेवी को भी खूब पसंद है ये स्ट्रीट फूड, बस खाने के तरीका अलग है

    ब्लॉस्ट के बाद जलकर उड़ती जीप और खज़ाने से भरी ट्रक आपको ये बताने के लिए काफी है कि ये एक और जबरदस्त एक्शन फिल्म होगी। अजय के साथ कच्चे घागे और वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई ' जैसी फिल्में बना चुके मिलान ने बताया है कि ये एक हिस्टॉरिक फिक्शन है जिसमें आपातकाल के समय के कुछ रोचक कहानियों को शामिल किया गया है। उस दौरान बहुत कुछ ऐसा हुआ है जो एक्शन-थ्रिलर फिल्म बनाने के लायक है। हमने फिल्म के लिए जमकर रिसर्च किया है।

    यह भी पढ़ें:मैं अमिताभ बच्चन हूं: बधाई का Reply बिग बी ने ली सोनम कपूर की क्लास

     

    अजय देवगन , इमरान हाशमी , विद्युत जामवाल , इलियाना डीक्रूज़ और ईशा गुप्ता स्टारर ये फिल्म एक सितंबर को रिलीज़ होगी।