Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    श्रीदेवी को भी खूब पसंद है ये स्ट्रीट फूड, बस खाने के तरीका अलग है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 03:31 PM (IST)

    श्रीदेवी का कहना है कि इस फिल्म में ऐसे कई मोमेंट्स आये हैं, जिसे निभाते वक़्त वो इमोशनल हुईं क्योंकि वह भी एक मदर हैं। श्री देवी की फिल्म 7 जुलाई को रिलीज़ होगी।

    श्रीदेवी को भी खूब पसंद है ये स्ट्रीट फूड, बस खाने के तरीका अलग है

     अनुप्रिया वर्मा,मुंबई। श्रीदेवी को दर्शक आज भी उनकी चुलबुली इमेज के चलते पसंद करते हैं। हवा हवाई अपने अंदाज़ के लिए ही फेमस हैं। फिर चाहे एक्टिंग हो या खाना।

    जल्द ही फिल्म मॉम में नज़र आने जा रही श्रीदेवी ने अपने बारे में एक दिलचस्प बात बताई है। यह सच है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं, लेकिन बात जब पानी-पूरी की आती है तो उनका अंदाज बदल जाता है। जी हां, आपको जान कर हैरानी होगी कि श्रीदेवी को पानी पूरी बहुत पसंद है लेकिन वह पूरी की पूरी पानी-पूरी नहीं खातीं बल्कि उन्हें सिर्फ खट्ठा- मीठा पानी पीना ही पसंद है। श्रीदेवी आज भी अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं और मानती हैं कि फिट रहे बिना आप जिंदगी में बेहतर जगह पहुंच ही नहीं सकते। फिल्म मॉम के बारे में श्री देवी का कहना है कि लंबे समय के बाद उनके पास कोई ऐसी फिल्म आयी है, जो उनके मनलायक है। चूंकि वह खुद अपनी बेटियों से बहुत क्लोज़ हैं और इस फिल्म की कहानी से उन्हें बेटियों के क्लोज़नेस का कनेक्ट मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:प्रियंका चोपड़ा पर इस बात का नहीं होता है कोई असर

    श्रीदेवी का कहना है कि इस फिल्म में ऐसे कई मोमेंट्स आये हैं, जिसे निभाते वक़्त वो इमोशनल हुईं क्योंकि वह भी एक मदर हैं। श्री देवी की फिल्म 7 जुलाई को रिलीज़ होगी।