ऐश्वर्या ने किया खुलासा, इसलिए बेटी आराध्या को रखती हैं हमेशा साथ
हाल ही में टीवी शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में पहुंचीं ऐश्वर्या राय ने बताया कि आखिर क्यों वो बेटी आराध्या के साथ हमेशा रहना चाहती हैं।
मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन ने जब से बेटी आराध्या को जन्म दिया है, वो बदल गई हैं। अब उनमें एक फिल्म एक्ट्रेस से ज्यादा मां नजर आती है। कोई फिल्म का सेट हो या अवार्ड फंक्शन हर जगह ऐश्वर्या में बेटी आराध्या के साथ नजर आती हैं। ऐश्वर्या एक पल के लिए भी अपनी बेटी आराध्या को अपने से दूर करना नहीं चाहतीं।
जब नवाजुद्दीन ने कहा, मैंने अपनी पत्नी को भी कभी नहीं किया किस
हाल ही में टीवी शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में पहुंचीं ऐश्वर्या ने बताया कि आखिर क्यों वो आराध्या के साथ हमेशा रहना चाहती हैं। उन्होंने बताया, 'अगर कभी मुझे सुबह फिल्म की शूटिंग के लिए जाना होता है, तो मैं पहले आराध्या को स्कूल के लिए तैयार करती हूं। उसे स्कूल छोड़कर आती हूं, उसके बाद ही शूटिंग के लिए निकलती हूं।'
वैसे हर मां चाहती है कि वो हमेशा अपने बच्चे के साथ रहे और ऐश्वर्या भी इससे इतर नहीं हैं। उन्होंने बताया, 'मैं काम के साथ-साथ आराध्या को भी बड़े अच्छे से संभाल लेती हूं। इसके लिए मैं उन लोगों की भी शुक्रगुजार हूं, जिनके साथ में काम करती हूं। ये लोग भी मुझे काफी सपोर्ट करते हैं, आराध्या को संभालने में।'
ऐश्वर्या बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, उनके पास पैसे की कोई कमी नहीं है। वह चाहें तो आराध्या के पालन-पोषण के लिए कई नौकर रख सकती हैं। आखिर ऐश्वर्या ऐसा क्यों नहीं करतीं? वह कहती हैं, 'मैं एक मां बनी हूं और मातृत्व का अनुभव पूरी तरह से करना चाहती हूं। फिर मैंने अपने बच्चे को जन्म इसलिए नहीं दिया है कि कोई दूसरा शख्स उसकी देखभाल करे। इसलिए मैं हमेशा उसके साथ रहना चाहती हूं। मैं अपनी जिंदगी के हर पड़ाव का मजा ले रही हूं।'
सोनू निगम के आए इतने बुरे दिन, सड़क पर मांग रहे गाना गाकर भीख!
ऐश्वर्या जल्द ही फिल्म 'सरबजीत' में नजर आएंगी। इसमें उन्होंने सरबजीत की बहन का किरदार निभाया है। फिल्म में वह जवानी से बुढ़ापे तक के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म में सरबजीत का किरदार रणदीप हुडा ने निभाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।