Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्‍वीरें : ऐश्‍वर्या राय ने भारी भीड़ के बीच बेटी आराध्‍या को कराए गणपति के दर्शन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 08 Sep 2016 03:50 PM (IST)

    एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आराध्‍या को अभी से गणेश आरती और गायत्री मंत्र पूरी तरह से याद हैंं, जबकि वो उम्र में करीब चार साल की हैं।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के बावजूद ऐश्वर्या राय बच्चन मां होने की पूरी जिम्मेदारियां बखूबी निभा रही हैं। हाल ही में वो अपनी बेटी आराध्या को गणपति के दर्शन कराती नजर आईं। पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ थी, मगर उनके बीच ही ऐश्वर्या, आराध्या को गोद लिए पहुंचीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना कैफ के कारण दीपिका पादुकोण हो गईं नाराज!

    ऐश्वर्या ने गणपति की पूजा-अर्चना की और आराध्या को भी उनका आशीर्वाद दिलाया। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आराध्या को अभी से गणेश आरती और गायत्री मंत्र पूरी तरह से याद हैंं, जबकि वो उम्र में करीब चार साल की हैं।

    बाहर निकलते वक्त ऐश्वर्या अपनी बेटी को लेकर काफी सतर्क भी रहती हैं। वो पूरे समय आराध्या को कभी गोद लिए तो कभी उसका हाथ पकड़े नजर आईं। हालांकि कैमरे से उन्हें परहेज नहीं है।

    वहीं अपनी फेवरेट हीरोइन को अपने बीच देख लोग भी बेहद उत्साहित हो गए और ऐश्वर्या ने उन्हें निराश भी नहीं किया। वो लोगों से मिलती और मुस्कुराकर उनका वेलकम करती दिखीं। ऐश्वर्या की पिछली फिल्म 'सरबजीत' आई थी, जिसमें उनके अभिनय की सराहना हुई थी।

    पाक हीरो फवाद खान के साथ फिल्म करने पर ये बोलीं कट्रीना कैफ