Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या ने जब अभिषेक के बिना अवॉर्ड लेने से कर दिया इंकार!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 07:02 PM (IST)

    ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज़ से पहले ऐसी ख़बरें ख़ूब आई थीं कि फ़िल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी नज़दीकियों को देखकर बच्चन फ़ैमिली ख़ुश नहीं है।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन की 2016 में दो फ़िल्में रिलीज़ हुईं। ऐ दिल है मुश्किल में जहां ऐश ने अपनी ख़ूबसूरती से दीवाना बनाया तो सरबजीत में अपने एक्टिंग से तारीफ़ें बटोरीं। इस फ़िल्म के लिए उन्हें हाल ही में एक अवॉर्ड भी मिला है। इस फंक्शन के दौरान सामने आई ऐश की वो अदा, जिसके लिए आप भी उनकी तारीफ़ करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश अपनी हर ख़ुशी में अपने परिवार को ज़रूर शामिल करती हैं। इसीलिए जब अवॉर्ड लेने की बारी आई तो उन्होंने अभिषेक बच्चन को सबसे पहले याद किया। स्टारडस्ट अवॉर्ड समारोह के दौरान जब ऐश को सरबजीत के लिए सम्मानित किया जा रहा था। उस वक़्त अभिषेक वहां नहीं थे। वो बैकस्टेज अपने अगले सेगमेंट की तैयारी में जुटे थे।

    इसे भी पढ़ें- फ़िल्मों का नहीं, ईगो क्लैश है! काबिल और रईस की टक्कर पर बोले राकेश रोशन

    चूंकि उस दिन वो अवॉर्ड शो की होस्टिंग कर रहे थे, लेकिन जब ऐश ने अवॉर्ड लेने के बाद मंच पर यह कहा कि उनकी कोई भी सफलता बिना अभिषेक के अधूरी है तो अभिषेक तुरंत स्टेज के पीछे से बाहर आए और स्टेज पर पहुंचकर उन्होंने ऐश को तुरंत हग किया। उन्हें देखते ही ऐश बेहद ख़ुश हो गयी थीं। इस मौके़ पर उनके ससुर अमिताभ बच्चन भी वहां मौजूद थे।

    इसे भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा की पहली पंजाबी फ़िल्म में सुनाई देगी उनके डैड की आवाज़

    बताते चलें कि ऐ दिल है मुश्किल की रिलीज़ से पहले ऐसी ख़बरें ख़ूब आई थीं कि फ़िल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी नज़दीकियों को देखकर बच्चन फ़ैमिली ख़ुश नहीं है और फ़िल्म से रणबीर-ऐश के कुछ सीन हटाने के लिए दबाव बना रहे हैं। हालांकि अभिषेक ने ऐ दिल है मुश्किल की तारीफ़ भी की थी और इसे प्रमोट भी किया।