ऐश्वर्या-अभिषेक ने पहली बार इस तरह मनाया करवा चौथ
शादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने चांद यानी अभिषेक बच्चन का दीदार नहीं हुआ। जी हां शूटिंग के सिलसिले में अभिषेक ऐश्वर्या से दूर थे, लेकिन ऐश ने स्काइप पर अभि का दीदार किया और अपना करवा चौथ का व्रत खोला।
मुंबई। शादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब ऐश्वर्या राय बच्चन को अपने चांद यानी अभिषेक बच्चन का दीदार नहीं हुआ। जी हां शूटिंग के सिलसिले में अभिषेक ऐश्वर्या से दूर थे, लेकिन ऐश ने स्काइप पर अभि का दीदार किया और अपना करवा चौथ का व्रत खोला।
पढ़ें : अभिषेक के साथ वापसी करेंगी ऐश
उमेश शुक्ला की फिल्म 'मेरे अपने' के लिए विदेश में शूटिंग कर रहे अभिषेक बच्चन ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'मैं आज की तकनीकों का शुक्रगुजार हूं कि इनकी वजह से आज हम इतने दूर होकर भी पास हैं। उन्होंने आगे लिखा कि 'ये मेरा पहला करवा चौथ है जब मैं ऐश्वर्या से दूर हूं।'
ऐश्वर्या राय बच्चन ने पूरे रीति रिवाजों के साथ अपना व्रत खोला। लेमन कलर के परिधान में वे बहुत ही खूबसूरत दिख रहीं थीं। बिग बी और जया बच्चन के सामने ही दोनों ने करवा चौथ मनाया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।