अभिषेक के साथ वापसी करेंगी ऐश
मां बनने के बाद लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन से गायब रहीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'हैपी एनिवर्सरी' से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। यह फिल्म पिछली सदी के नौवें दशक में रिलीज सुपरहिट फिल्म 'मासूम' का रीमेक है।
मुंबई। मां बनने के बाद लंबे समय तक सिल्वर स्क्रीन से गायब रहीं अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'हैपी एनिवर्सरी' से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। यह फिल्म पिछली सदी के नौवें दशक में रिलीज सुपरहिट फिल्म 'मासूम' का रीमेक है।
इस फिल्म से 'ऐड गुरु' प्रह्लाद कक्कड़ बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी ऐश्वर्या की बॉलीवुड में वापसी को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती रही हैं। हाल ही में खबर आई थी कि वह फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म रामलीला में एक आइटम सांग के जरिए वापसी करेंगी, जो गलत साबित हुई। बकौल कक्कड़, 'निर्माता गौरंग और मैंने फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका में शुरू करने का फैसला किया है। गौरंग ने जब ऐश्वर्या का नाम सुझाया, तो मुझे बहुत खुशी हुई कि मैं अभि और ऐश के साथ काम करने जा रहा हूं।' कक्कड़ फिल्म में अमिताभ बच्चन को भी साइन करना चाहते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।