Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और अब ऑस्कर भी करने लगा गलतियां, यह है बॉलीवुड का रिएक्शन

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Mon, 27 Feb 2017 12:23 PM (IST)

    बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी ने ऑस्कर की इस ग़लती के बारे में अपनी राय दी और वो भी भड़कते हुए।

    Hero Image
    और अब ऑस्कर भी करने लगा गलतियां, यह है बॉलीवुड का रिएक्शन

    मुंबई। लोगों का मानना है कि बॉलीवुड अवार्ड्स को सीरियस नहीं लिया जाता, कई बार तरह-तरह की गलतियां , भूल और चूक बॉलीवुड अवार्ड्स में होती रहती है। और जब भी ऐसा होता है हर कोई बॉलीवुड पर सवाल उठाने लगता है कि वो ऐसा कैसे कर सकते है। लेकिन, बात सिर्फ बॉलीवुड की नहीं ऑस्कर्स की भी है। अब तो ऑस्कर्स में भी गलतियां होने लगी है और वो भी बहुत बड़ी ग़लती!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेस्ट पिक्चर के लिए ऑस्कर अवार्ड की घोषणा हुई और नाम लिया गया ला ला लैंड फ़िल्म का, सारी कास्ट स्टेज पर थी मगर, अवार्ड मिला फ़िल्म मूनलाइट को। जी हां ऑस्कर की यह सबसे बड़ी घोषणा 'ग़लत घोषणा' में बदल गई। बेस्ट पिक्चर का अवार्ड मूनलाइट को दिया जाना था मगर घोषणा कर दी ला ला लैंड के लिए! अवार्ड प्रेसेंटर वारेन बेयटी और फाये डूनावे ने क्यू कार्ड से ला ला लैंड का नाम लिया और इस फ़िल्म की टीम अपनी स्पीच  के लिए जा ही रही थी कि रिप्रेसेंटेटिव ने घोषणा की कि यहां कुछ ग़लत है, बेस्ट पिक्चर का अवार्ड मूनलाइट  को दिया जाता है, मूनलाइट को! ऑस्कर के होस्ट जिमी किम्मेल ने कहा कि यह उनकी ग़लती है और वो जानते है उन्होंने सब गड़बड़ कर दी है।  

    इसे भी पढ़ें- और जानिये ऑस्कर 2017 के पहले विजेता का नाम, भारतीय मूल के देव पटेल रहे खाली हाथ

    इतनी बड़ी ग़लती की उम्मीद ऑस्कर से तो किसी को नहीं थी, हमारे बॉलीवुड को भी नहीं। ऑस्कर की इतनी बड़ी चूक के बारे में जानने के बाद बॉलीवुड स्टार्स ने भी अपनी भड़ास जम कर निकाली। बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी ने ऑस्कर की इस ग़लती के बारे में अपनी राय दी और वो भी भड़कते हुए।