Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    और जानिये ऑस्कर 2017 के पहले विजेता का नाम, भारतीय मूल के देव पटेल रहे खाली हाथ

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 27 Feb 2017 09:43 AM (IST)

    अब से कुछ ही देर में तस्वीर पूरी तरह से साफ़ हो जायेगी और हमें सभी विनर्स के नाम मिल जाएंगे। शो को होस्ट जिमी किमेल कर रहे हैं।

    और जानिये ऑस्कर 2017 के पहले विजेता का नाम, भारतीय मूल के देव पटेल रहे खाली हाथ

    मुंबई। आज एक बार फिर ऑस्कर अवार्ड की धूम मचने वाली है। दुनिया भर की निगाहें आज विजेताओं पर होगी। पहले विजेता का नाम आ गया है और वो हैं मूनलाईट फ़िल्म के लिए महेरशला अली। अली को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड मिला। ऑस्कर जीतने वाले वे पहले मुस्लिम एक्टर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल, फ़िल्म लायन के लिए बेस्ट सहायक अभिनेता की लिस्ट में नॉमिनी थे, उन्हें निराश होना पड़ेगा। इस बीच, बेस्ट डाक्यूमेंट्री के लिए O.J.: Made in America को ऑस्कर अवार्ड मिला। जबकि, बेस्ट साउंड एडिटिंग का अवार्ड 'अराइवल' को और साउंड मिक्सिंग के लिए हैक्शा रिज़ को ऑस्कर अवार्ड मिला।

    इसे भी पढ़ें: जानें, बॉलीवुड के बादशाह ने क्यों कहा कि बॉलीवुड ने मुझे गोद लिया है

    अब से कुछ ही देर में तस्वीर पूरी तरह से साफ़ हो जायेगी और हमें सभी विनर्स के नाम मिल जाएंगे। शो को होस्ट जिमी किमेल कर रहे हैं।