Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें, बॉलीवुड के बादशाह ने क्यों कहा कि बॉलीवुड ने मुझे गोद लिया है

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 27 Feb 2017 07:24 AM (IST)

    शाह रूख़ ख़ान ने इस अवार्ड को स्पेशल बताया है और साथ ही कहा कि उनके लिए यह एक इमोशनल मूमेंट है।

    Hero Image
    जानें, बॉलीवुड के बादशाह ने क्यों कहा कि बॉलीवुड ने मुझे गोद लिया है

    मुंबई। शनिवार को एक इवेंट में बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख़ ख़ान को यश चोपड़ा मेमोरियल अवार्ड दिया गया। यह सम्मान पाने वाले वे चौथे स्टार हैं। इस मौके पर शाह रूख़ ख़ान बहुत ही भावुक नज़र आये। उन्होंने इस सम्मान को न सिर्फ अपने कैरियर का सबसे बड़ा सम्मान बताया बल्कि यह भी कहा कि बॉलीवुड ने उन्हें गोद लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    51 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि जब वह मुंबई आए थे, तब तक वह अपनी मां और पिता को खो चुके थे और उनकी बहन बीमार चल रही थी। उनका कोई परिवार नहीं था। एसआरके ने नेशनल यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड हासिल करने के बाद कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग ने उन्हें गोद लिया और आज उनके परिवार में एक अरब से भी ज्यादा लोग हैं। शाह रूख़ ख़ान ने इस अवार्ड को स्पेशल बताया है और साथ ही कहा कि उनके लिए यह एक इमोशनल मूमेंट है। हालंकि, उन्होंने यह भी कहा कि वो इस अवार्ड के काबिल नहीं हैं लेकिन उन्होंने जूरी का धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें इस अवार्ड के लायक समझा।

    PHOTOS: शाह रूख खान को मिला यश चोपड़ा अवार्ड, बताया जीवन का सर्वश्रेष्ठ सम्मान

    गौरतलब है कि शाह रूख़ यह अवार्ड पाने वाले चौथे स्टार हैं और उनसे पहले यह सम्मान अमिताभ बच्चन, लता मंगेशकर और रेखा को प्राप्त हो चुका है।