कॉन फिल्म फेस्टिवल में सोनम के बाद विद्या ने भी पहनी नोज रिंग
कपडे़ हों या हेयरस्टाइल या फिर ज्वैलरी - फिल्म इंडस्ट्री में किसी नए लुक का ट्रेंड शुरू करने की होड़ में सभी शामिल रहते हैं। और बात अगर किसी नए स्टाइल के शो केस की हो, तो फिल्म फेस्टिवल से बढि़या प्लेटफार्म तो हो ही नहीं सकता। जहां फिल्मी सितारों पर दुनियाभर के दर्शकों की नजर होती है। अब ऐसा
मुंबई। कपडे़ हों या हेयरस्टाइल या फिर ज्वैलरी - फिल्म इंडस्ट्री में किसी नए लुक का ट्रेंड शुरू करने की होड़ में सभी शामिल रहते हैं। और बात अगर किसी नए स्टाइल के शो केस की हो, तो फिल्म फेस्टिवल से बढि़या प्लेटफार्म तो हो ही नहीं सकता। जहां फिल्मी सितारों पर दुनियाभर के दर्शकों की नजर होती है। अब ऐसा ही कुछ कॉन फेस्टिवल में भी हुआ।
सोनम कपूर ने इस बार कॉन फिल्म फेस्टिवल में अपने न्यू लुक को रिविल किया एक बेहद सुंदर नोज रिंग के साथ। और उनके इस लुक की सराहना भी हुई। ऐसे में विद्या बालन ने भी रेड कारपेट पर अपनी नोज रिंग दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कॉन फेस्टिवल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
हालांकि दोनों ही एक्ट्रेस के स्टाइल का कांसेप्ट काफी मिलता जुलता था। पर ओवरऑल लुक के मामले में सोनम बाजी मार ले गई। वजह रही विद्या बालन का हेयर स्टाइल। शायद विद्या के हेयरस्टालिस्ट कॉन फिल्म समारोह के लेवल तक का कोई बेहतरीन हेयर स्टाइल ला ही नहीं पाए।
कॉन फिल्म फेस्टिवल में इन बॉलीवुड स्टार्स का फैशन रहा फेल
नतीजा ये निकला कि कॉन फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर विद्या का हेयर स्टाइल बिल्कुल एक स्कूल गर्ल जैसा दिख रहा था। जो भी हो किसी का कोई एक स्टाइल कॉपी करने के बाद अपना कुछ नया कांसेप्ट भी तो जोड़ना जरूरी होता है। ये बात शायद विद्या के स्टालिस्ट भूल गए थे।
मिड डे
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।