Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉन में बॉलीवुड स्टार्स का फैशन रहा फेल

    By Edited By:
    Updated: Thu, 16 May 2013 04:28 PM (IST)

    विश्व का सबसे बड़ा और सम्मानीय फिल्म फेस्टिवल कॉन 2013 में शिरकत करने के लिए इंडियन स्टार्स ने जमकर तैयारियां की थीं, लेकिन ये क्या बॉलीवुड स्टार्स फेस्टिवल में अपने रंग बिखेर नहीं पाए। हमेशा इंडियन लुक में नजर आने वाली विद्या ने कॉन में भी अपना वही अंदाज अपनाया पर उप्स विद्या का ये अंदाज यहां नहीं चला। वहीं बिग बी अपने

    नई दिल्ली। विश्व का सबसे बड़ा और सम्मानीय फिल्म फेस्टिवल कॉन 2013 में शिरकत करने के लिए इंडियन स्टार्स ने जमकर तैयारियां की थीं, लेकिन ये क्या बॉलीवुड स्टार्स फेस्टिवल में अपने रंग बिखेर नहीं पाए। हमेशा इंडियन लुक में नजर आने वाली विद्या ने कॉन में भी अपना वही अंदाज अपनाया पर उप्स विद्या का ये अंदाज यहां नहीं चला। वहीं बिग बी अपने ग्लिटरिंग सूट की वजह से फिल्म 'द ग्रेट गेटसबाय' की टीम के बीच कुछ ज्यादा ही हटके नजर आएं। इधर,सोनम कपूर जो पिछले लंबे समय ही कॉन में अपना जादू चलाने के लिए बेताब थीं, उनसे भी दर्शक कुछ ज्यादा खुश नहीं हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि जिस साड़ी को तैयार करने में डिजाइनर सब्यसाची को इतना वक्त लग गया वो साड़ी पहनकर भी विद्या कुछ खास जजी नहीं। वहीं बिग की ब्लू स्ट्राइप की शर्ट भी बिल्कुल ऑड लग रही थी। इधर सोनम कपूर ने इंडियन लुक लाने के लिए जो नथ पहनी थी वो किसी भी हाल में उन्हें सूट नहीं कर रही थी। इसके साथ ही उन्होंने साड़ी पर जो श्रग डाला था वो भी जज नहीं रहा था। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स का रंग कॉन में कुछ फीका सा नजर आया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर