पत्नी को तलाक देकर 'नए घर' की तलाश कर रहे फरहान अख्तर
फरहान अभी तक परिवार के साथ बांद्रा बैंड स्टेंड स्थित अपने घर में रह रहे हैं। यहां उनकी पड़ोसन बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा हैं। लेकिन अब फरहान परिवार से अलग अकेले रहने की प्लानिंग कर रहे हैं।
मुंबई। फिल्ममेकर-एक्टर फरहान अख्तर ने पिछले दिनों अपनी पत्नी अधूना अख्तर को तलाक दे दिया। 15 साल तक चली इस शादी को तोड़ने के बाद अब फरहान घर छोड़ने की योजना बना रहे हैं। फरहान इन दिनों अपने लिए एक नया फ्लैट तलाश रहे हैं।
फरहान अभी तक परिवार के साथ बांद्रा बैंड स्टेंड स्थित अपने घर में रह रहे हैं। यहां उनकी पड़ोसन बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा हैं। लेकिन अब फरहान परिवार से अलग अकेले रहने की प्लानिंग कर रहे हैं। वह एक फ्लैट तलाश रहे हैं, जिसमें रहकर वह कुछ समय खुद के साथ बिता सकें। ऐसे में अक्सर लोग दुनिया से दूर अकेले रहना चाहते हैं।
अजब इत्तेफाक! 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' के सभी स्टार्स का हुआ ब्रेकअप
फरहान से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, 'हां, वह अपने लिए एक फ्लैट तलाश रहे हैं, जिसमें वह अकेले रह सकें। उन्हें बांद्रा के पाली हिल इलाके की एक बिल्डिंग में फ्लैट पसंद आया है। इसी बिल्डिंग में प्रीति जिंटा और परिणीति चोपड़ा रहती हैं। हालांकि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।'
वैसे यह पहला मौका नहीं है जब कोई सेलेब्रिटी तलाक या ब्रेकअप के बाद अपना पुराना घर छोड़ना चाह रहा है। इससे पहले रितिक रोशन ने भी अपनी पत्नी सुजैन खान से तलाक लेने के बाद अपना पुराना घर छोड़ दिया था। इन दिनों रितिक, अक्षय कुमार की बिल्डि़ंग में रहते हैं। शायद सेलेब्रिटी ऐसा इसलिए करते हैं कि अपने गुजरे हुए कल की यादों को भुला सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।