Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर के विवादित विज्ञापन मामले में झुकी कंपनी

    एक इनरवियर कंपनी (रूपा फ्रंटलाइन) के ब्रांड के विज्ञापन में रणवीर सिंह की आपत्तिजनक हरकतों को लेकर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के विरोध के बाद अब कंपनी झुक गई है। इस विज्ञापन में रणवीर एक शार्क के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे थे, जिसका पेटा ने कड़ा विरोध

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Thu, 14 May 2015 03:47 PM (IST)

    मुंबई। एक इनरवियर कंपनी (रूपा फ्रंटलाइन) के ब्रांड के विज्ञापन में रणवीर सिंह की आपत्तिजनक हरकतों को लेकर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के विरोध के बाद अब कंपनी झुक गई है।

    शार्क की पिटाई पड़ी रणवीर सिंह को महंगी!

    इस विज्ञापन में रणवीर एक शार्क के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहे थे, जिसका पेटा ने कड़ा विरोध किया था। अब ब्रांड ने एक बयान जारी कर कहा है कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। साथ ही कंपनी ने कहा कि वो जल्द ही विज्ञापन के साथ डिस्क्लेमर जोड़ देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञापन में दिखाया गया है कि रणवीर एक लड़की को पटाने और उसे बचाने के लिए समुद्र में कूद जाते हैं और शार्क को हाथ में कसकर पकड़ लेते हैं और फिर बाद में शार्क को एक जोरदार मुक्का मारते हैं जिससे वो हवा में उड़ जाती है।

    सलमान खान से सीखूंगा जादू: आसाराम

    ब्रांड के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, 'इस बात को साफ किया जाता है कि रूपा फ्रंटलाइड के नए विज्ञापन में जिस शार्क का इस्तेमाल किया गया है वो रबर की है। शूट में किसी भी जानवर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। इसके लिए हम विज्ञापन के साथ डिस्क्लेमर जोड़ेंगे।'

    पेटा इंडिया की सीईओ पूर्वी जोशीपुरा ने बुधवार को एक बयान में कहा था, 'पेटा रूपा फ्रंटलाइन और रणवीर सिंह को लिखकर शार्क के साथ हुई बदसलूकी और आज के सामाजिक रूप से जागरूक युवाओं की तरफ अपनी चिंता जाहिर करेंगे।'

    फिल्म 'शिवाय' में ऐसे नजर आएंगे अजय देवगन