फिल्म 'शिवाय' में ऐसे नजर आएंगे अजय देवगन
अजय देवगन की चर्चित आने वाली फिल्म 'शिवाय' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। यह पोस्टर ट्विटर पर रिलीज किया गया है। पोस्टर में अजय देवगन शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को अजय देवगन खुद डायरेक्ट करते हुए भी नजर आएंगे।
मुंबई। अजय देवगन की चर्चित आने वाली फिल्म 'शिवाय' का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। यह पोस्टर ट्विटर पर रिलीज किया गया है। पोस्टर में अजय देवगन शिव के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को अजय देवगन खुद डायरेक्ट करते हुए भी नजर आएंगे।
निर्माता ने इस फिल्म के तीन अलग-अलग पोस्टर जारी किए गए हैं। इन तीनों पोस्टरों में अजय देवगन तीन अलग-अलग लुक्स में नजर आ रहे हैं।
पहले पोस्टर अजय देवगन कमर पर त्रिशूल के चिन्ह के साथ विनाशक के अवतार में नजर आ रहे हैं। शिवाय का पहला लुक इसकी शूटिंग डेट की अनाउंसमेंट के साथ है।
दूसरे पोस्टर में अजय देवगन सांप के टैटू के साथ यानी की रक्षक की भूमिका निभाने वाले किरदार में नजर आ रहे हैं।
तीसरे लुक में अजय ट्रांसफॉमर यानी परिवर्तन करने वाले के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि 'शिवाय' की कुछ शूटिंग भारत के अलावा कनाडा समेत कई अन्य देशों में होगी। फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में ही शुरू हो जाएगी। हालांकि अभी फिल्म की रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि फिल्म जनवरी 2017 में रिलीज हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।