Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनली बाप-बेटी का रिलेशन आया काम , ऐसी होगी संजय दत्त की 'पहली' फिल्म

    By ManojEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 02:46 PM (IST)

    संजय दत्त ने सबसे पहले इस फिल्म को शूट करने की सहमति दी है क्योंकि वो पहले विधु विनोद चोपड़ा के बहन की फिल्म ' मार्को भाऊ' को शूट करने वाले थे लेकिन स्क्रिप्ट में बदलाव के कारण शूटिंग को आगे बढ़ाया गया है।

    मुंबई। लगता है कि संजय दत्त की शूटिंग वाले ग्रह पर कुंडली मार कर बैठे राहु-केतु ने आख़िरकार हार मान ली है। संजय दत्त अब सचमुच सजा पूरी करने के बाद अपनी पहली फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हो रहे हैं, जिसका नाम होगा - भूमि।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई बमकांड से जुड़े एक मामले में जेल की सजा पूरी करने के बाद संजय दत्त फरवरी में बाहर गया गए थे लेकिन तब से अब तक किसी फिल्म की शूटिंग नहीं की और इस बीच उनके नाम पर एक दर्जन से ज़्यादा फिल्मों को लेकर घोषणाएं की जा चुकी हैं। अब ताज़ा ख़बर है - भूमि। प्रियंका चोपड़ा के साथ 'मेरी कॉम ' और ऐश्वर्या बच्चन के साथ ' सरबजीत ' बना चुके ओमंग कुमार ने भूमि के लिए संजय दत्त को साइन किया है। ये पिता और पुत्री के बीच की एक इमोशनल स्टोरी के साथ बदले की कहानी भी होगी। संजय दत्त ने एक बयान जारी कर कहा कि वो एक ऐसी ही स्क्रिप्ट ढूंढ रहे जो उनके पर्सोना से अलग हो। भूमि एक पॉवरफुल और सेंसेटिव ड्रामा भी है जिसमें फादर-डॉटर की कहानी को महत्त्व दिया गया है। ओमंग कुमार इस फिल्म का निर्देशन करेंगे जबकि भूषण कुमार फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। बताया जा रहा है कि भूमि को अगले साल फरवरी में शुरू किया जाएगा और ये फिल्म ज्यादातर उत्तर प्रदेश में शूट होगी।

    कपिल शर्मा को 'फिरंग' के लिए मिल गई हीरोइन , बहुत ' बाहुबली ' है वो

    संजय दत्त ने सबसे पहले इस फिल्म को शूट करने की सहमति दी है क्योंकि वो पहले विधु विनोद चोपड़ा के बहन की फिल्म ' मार्को भाऊ' को शूट करने वाले थे लेकिन स्क्रिप्ट में बदलाव के कारण शूटिंग को आगे बढ़ाया गया है।