Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 'बिग बी' के गाने पर थिरकेंगे रणबीर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 10 Oct 2013 12:48 PM (IST)

    अपने पिता ऋषि कपूर के गाने पर थिरकने के बाद रणबीर कपूर अब बिग बी अमिताभ बच्चन जैसे कपड़े पहनकर उनका गाने 'सारा जमाना हसीनो का दीवाना' नाचने वाले हैं।

    मुंबई (जिगर शाह)। अपने पिता ऋषि कपूर के गाने पर थिरकने के बाद रणबीर कपूर अब बिग बी अमिताभ बच्चन जैसे कपड़े पहनकर उनका गाने 'सारा जमाना हसीनो का दीवाना' नाचने वाले हैं।

    पढ़ें : बेशरम के टक्कर में कोई और फिल्म नहीं

    सूत्रों ने बताया कि रणबीर बिल्कुल अमिताभ जैसे कपड़े पहनकर इस गाने पर डांस करने वाले हैं। फर्क बस इतना है कि अमित जी ने जैकेट में कुछ जगहों पर लाइट या छोटे बल्ब का इस्तेमाल किया था, लेकिन रणबीर ने पूरी जैकेट को ही इससे सजाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि ये गाना एलईडी की लाइट बेचने वाली किसी ब्रांडेड कंपनी के टीवी विज्ञापन के लिए फिल्माया जा रहा है। लेकिन चर्चा है कि ये गाना अनुराग कश्यप की फिल्म 'बांबे वेलवेट' के लिए फिल्माया जा रहा है। उनके इस डांस को रेमो फर्नांडिस ने कोरियोग्राफ किया है।

    गौरतलब है कि इससे पहले रणबीर ने अपने पिता ऋषि कपूर जैसे दिखने और उनके जैसे डांस करने की कोशिश की है। फिल्म 'बचना ए हसीनो' के गाने पर उन्होंने अपने पिता जैसे फन लविंग ब्यॉय का किरदार निभाने की कोशिश की है। (मिड डे)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner