'बेशरम' की टक्कर में कोई और फिल्म नहीं
'बेशरम' फिल्म की टक्कर में दूर-दूर तक कोई और फिल्म नजर नहीं आ रही है। इस बात का जरा भी यह मतलब नहीं है कि हमने पहले से ही इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने की घोषणा कर दी है। दरअसल 'बेशरम' फिल्म 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है और इसी दिन कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो
नई दिल्ली। 'बेशरम' फिल्म की टक्कर में दूर-दूर तक कोई और फिल्म नजर नहीं आ रही है। इस बात का जरा भी यह मतलब नहीं है कि हमने पहले से ही इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने की घोषणा कर दी है। दरअसल 'बेशरम' फिल्म 2 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है और इसी दिन कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। ऐसे में कुछ फिल्म समीक्षकों का कहना है कि 'बेशरम' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो जाएगी क्योंकि उसे टक्कर देने के लिए कोई और बड़ी फिल्म तैयार नहीं है।
बेशरम में अभिनेता रणबीर कपूर के साथ-साथ उनके पिता ऋषि कपूर और मां नीतू सिंह भी नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए पल्लवी शारदा एक अभिनेत्री के रूप में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रही हैं और ऐसा पहली बार है कि रणबीर कपूर किसी नई अभिनेत्री के साथ फिल्म करेंगे।
रणबीर फिर दिखाएंगी 'बेशरमी', कैट के साथ मनाएंगी छुट्टियां
बॉलीवुड सूत्रों के अनुसार हिमांशु मेहरा, संजीव गुप्ता और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म के निर्माण, प्रचार, और विज्ञापन पर 60 करोड़ से अधिक की लागत लगाई गई है। फिल्म के प्रदर्शन के लिए भारत में 3,600 और विदेशों में 700 सिनेमाघरों को तय कर लिया गया है। इन सभी बातों को जानकर ऐसा लग रहा है कि जैसे फिल्म 'बेशरम' के लिए एक खास किस्म का माहौल तैयार किया गया हो जिसमें किसी भी कीमत पर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट कराने का दायित्व फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों ने अपने हाथ में ले लिया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।