Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Big Boss के बाद अब सलमान दस का दम में इस लुक में आयेंगे नज़र

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 16 Feb 2018 12:19 PM (IST)

    हमेशा की तरह इसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे एक नए और बदले हुए फॉर्मेंट के साथ।

    Big Boss के बाद अब सलमान दस का दम में इस लुक में आयेंगे नज़र

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान खान ने हाल ही में शो बिग बॉस 11 के लिए होस्टिंग की है। लेकिन अब वह अपने नए शो की तैयारी में जुट चुके हैं। जी हां, सोनी टीवी पर जल्द ही दस का दम शुरू होने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के इस नए शो के लिए सलमान ने प्रोमो शूट किया है, जिसमें उनके फर्स्ट लुक सामने आये है। सलमान अपने चिर परिचित अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। दस का दम के अंदाज़ में उन्होंने जैकेट वाला लुक इख्तियार किया है और वह हाथों से दस का दम दिखाते नज़र आ रहे हैं। ख़बर है कि जल्द ही प्रतिभागियों के लिए लाइन्स ओपनिंग की जायेंगी। अब ऐसे में देखना यह है कि सलमान पिछली बार की तरह इस बार भी शो में वह दम दिखा पाते हैं कि नहीं. वैसे खबर है कि सेट पर उन्होंने खूब मस्ती की है और दर्शक उन्हें बिल्कुल बिंदास अंदाज़ में नज़र आयेंगे। 

    यह भी पढ़ें: छोटे परदे पर ‘दम’ दिखाने निकला टाइगर, टीवी शो के लिए सलमान की प्रोमो शूटिंग

    आपको बता दें कि, सलमान खान ने पिछले हफ्ते शुक्रवार से मुंबई के फिल्मसिटी में दस का दम के शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उनकी रेमो डिसूज़ा के निर्देशन में बन रही रेस 3 का पहला शेड्यूल पूरा हुआ है और दूसरा आबू धाबी में शुरू होगा, जिसके पहले उन्हें दस का दम पूरा करना है। जानकारी के मुताबिक दस का दम का तीसरा सीज़न इस साल जून में ऑन एयर होगा। हमेशा की तरह इसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे, एक नए और बदले हुए फॉर्मेंट के साथ।

    यह भी पढ़ें:  फिर बदला कपिल शर्मा के शो का नाम, इस Video में है सबूत

    जानकारी के मुताबिक इस बार शो को दो अलग अलग शेड्यूल में इस शो को शूट किया जाएगा, ऐसा सलमान की लगातार फिल्मों में व्यस्तता को लेकर है।

    comedy show banner
    comedy show banner