Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्‍वीरें: अजय देवगन, संजय दत्‍त की तरह बिपाशा के पति ने भी बनवाया ये टैटू

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 01:34 PM (IST)

    बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर इन दिनों पर्दे पर वापसी की तैयारियों में जुटे हैं, मगर यहां वो अपने लेटेस्‍ट टैटू को लेकर चर्चा में हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई (जेएनएन)। बिपाशा बसु के पति करण सिंह ग्रोवर को टैटू का बेहद शौक है। उनके दाएं हाथ के टैटू बाइबिल को समर्पित हैं, जबकि बाएं हाथ पर तीन सांकेतिक आर्ट वर्क के साथ चाइनीज डिजाइन है। उनका पहला टैटू एक ड्रैगन का था। इसके बाद उन्होंने पैर पर इंक कराया और 'सुपरस्टार' लिखवाया और अब भगवान शिव का टैटू चुना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब दीपिका का अपने पहले ब्वॉयफ्रेंड से हो गया सामना, फिर जानिए क्या हुआ

    बॉलीवुड से अजय देवगन और संजय दत्त जैसे सितारे पहले ही अपने हाथ व छाती पर भगवान शिव का टैटू बनवा चुके हैं। जब करण से पूछा गया कि उन्हें यह टैटू बनवाने की प्रेरणा कैसे मिली तो उन्होंने कहा, 'भगवान शिव की ऊर्जा में कुछ है, जिससे मैं हमेशा जुड़ाव महसूस करता हूं। यह मुझे अपार शक्ति और साहस प्रदान करती है। इसलिए मैंने यह टैटू अपने बाएं हाथ पर बनवाने का फैसला किया।'

    सरोगेसी से जन्मेे बेटे को मां जैसा प्यार देते तुषार कपूर, देखें प्यारी तस्वीरें

    करण के मुताबिक, उन्हें टैटू बनवाना पसंद है, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह उनकी आस्थाओं को जाहिर करते हैं।' फिलहाल इन दिनों वो पर्दे पर वापसी को लेकर सक्रिय हो गए हैं और इसमें उनकी पत्नी बिपाशा भी मदद कर रही हैं। वो खुद भी कमबैक कर रही हैं।