कमाई में कम नहीं हो रहीं Kaabil और Raees की दूरियां
वैसे ट्रेड सर्किल के मुताबिक काबिल को करीब 136 प्रतिशत से ज़्यादा का मुनाफ़ा हुआ है लेकिन पहले दिन से बढ़त बना चुकी रईस ने अब भी अपनी पकड़ ढीली नहीं छोड़ी है।
मुंबई। शाहरुख़ खान की रईस और रितिक रोशन के एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने के कारण भले ही इन दोनों फिल्मों के खेमों में फासले बढ़ गए हो लेकिन कलेक्शन के मामले में अब बॉक्स ऑफिस पर दोनों की दूरियां कम होती जा रही हैं।
दरअसल ट्रेड सर्किल से मिले आंकड़ों के मुताबिक काबिल और रईस की घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन का फासला अब काफी काम हो गया है और इसका कारण काबिल का पिछले चार दिनों में जोर पकड़ना है। आंकड़ों के मुताबिक रईस ने 13वें दिन करीब साढ़े छह करोड़ की कमाई की जिसके चलते फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन अब 153 करोड़ 96 लाख रूपये पहुंचा है। जबकि काबिल ने 13वें दिन छह करोड़ 75 लाख का बिजनेस किया और उसकी झोली में 124 करोड़ 89 लाख रूपये आ गए। यानि रईस 29 करोड़ सात लाख रूपये ज़्यादा कमा चुकी है।
रितिक हुए profit में रईस , काबिल का मुनाफा इतना तगड़ा
आपको बता दें कि दोनों फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन में करीब दोगुने का अंतर था। जहां रईस का पहले दिन का कलेक्शन 20 करोड़ 42 लाख था वहीं काबिल का 10 करोड़ 43 लाख रूपये। हालांकि पांच दिन का लॉन्ग वीकेंड पार करने के बाद रईस 93.24 करोड़ और काबिल 67. 55 करोड़ पर पहुंची थी यानि अंतर करीब 25 करोड़ 69 लाख का रह गया था।
Box Office: जॉली एलएलबी 2 देखने से पहले जानिए ये ख़ास बातें
वैसे ट्रेड सर्किल के मुताबिक काबिल को करीब 136 प्रतिशत से ज़्यादा का मुनाफ़ा हुआ है लेकिन पहले दिन से बढ़त बना चुकी रईस ने अब भी अपनी पकड़ ढीली नहीं छोड़ी है। और इसका एक कारण शाहरुख़ खान का लगातार मीडिया और प्रमोशन के लिए बने रहना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।