सलमान खान को निर्देशित करना चाहते हैं एजाज गुलाब
अब तक छप्पन 2 से फिल्म निर्देशन में कदम रखने वाले एजाज गुलाब की इच्छा है कि अगली फिल्म में सलमान खान को निर्देशित करे।
मुंबई। फिल्म 'अब तक छप्पन 2' से निर्देशन में कदम रखने वाले एजाज गुलाब की इच्छा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को निर्देशित करने की है।
बैंकॉक में पॉर्न स्टार के पास पहुंचे तुषार और आफताब!
गुलाब का कहना है, 'फिल्मकार होने के नाते हर व्यक्ति आगे बढ़ना चाहता है। यही इच्छा मेरी भी है। सलमान खान मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं अपनी अगली फिल्म उनके साथ करना चाहता हूं। इसके लिए जल्द ही उनसे मिलूंगा। फिलहाल इस मामले में कुछ कहना जल्दबाजी होगी।'
सोनम कपूर को स्वाइन फ्लू, हालत स्थिर
गुलाब इससे पहले सलमान खान के साथ फिल्म 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'वीरगति' में बतौर स्टंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। गुलाब से जब उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ये एक खास प्रोजेक्ट है। सबकुछ तय हो जाने के बाद ही इस बारे में मैं घोषणा करूंगा।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।