Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकॉक में पॉर्न स्‍टार के पास पहुंचे तुषार और आफताब!

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Mon, 02 Mar 2015 03:02 PM (IST)

    तुषार कपूर और आफताब शिवदसानी को काफी लंबे समय से एक हिट फिल्‍म का इंतजार है और इसके लिए दोनों कुछ भी करने को तैयार हैं। इनकी अगली फिल्‍म 'क्‍या कूल है हम 3' है, जिसके लिए हाल ही में दोनों बैंकॉक गए थे, लेकिन इस फिल्‍म की शूटिंग के

    मुंबई। तुषार कपूर और आफताब शिवदसानी को काफी लंबे समय से एक हिट फिल्म का इंतजार है और इसके लिए दोनों कुछ भी करने को तैयार हैं। इनकी अगली फिल्म 'क्या कूल है हम 3' है, जिसके लिए हाल ही में दोनों बैंकॉक गए थे, लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के लिए नहीं, बल्कि वहां के पॉर्न स्टार से मिलने के लिए!

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लीला' के लिए जीनत अमान बनीं सनी!

    जी हां, तुषार और आफताब पॉर्न स्टार से मिलने बैंकाॅक गए थे, लेकिन इससे पहले की अाप दोनों के बारे में कुछ और सोचें, हम आपको बता दें कि दोनों अपनी अगली फिल्म 'क्या कूल है हम 3' में पॉर्न स्टार का किरदार निभा रहे हैं और अपने किरदार को जीवंत बनाने के लिए ही दोनों असली पॉर्न स्टार से मिलने यहां पहुंच गए।

    स्मिता पाटिल के कहने पर फिल्मों में आए नाना पाटेकर

    दरअसल, आजकल एक्टर्स अपने किरदार में जान फूंकने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। फिल्म 'बदलापुर' में रघु के किरदार के लिए वरुण धवन ने दो दिन नासिक जेल में बिताए थे और बिल्कुल कैदियों वाली जिंदगी जी थी। देखते हैं तुषार और आफताब पॉर्न स्टार बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा पाते हैं या नहीं।


    सोनम कपूर को स्वाइन फ्लू, हालत स्थिर