Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लीला' के लिए जीनत अमान बनीं सनी!

    'सत्‍यम शिवम सुंदरम' की जीनत अमान को कौन भुला सकता है। इस फिल्‍म में उन्‍होंने अपने टॉपलेस अवतार से सभी को चौंका दिया था। अपनी अगली फिल्‍म 'एक पहेली लीला' में सनी लियोन 'सत्‍यम शिवम सुंदरम' की जीनत अमान की यादें ताजा करती नजर आएंगी। दरअसल, सनी लियोन अपनी इस

    By Jagran News NetworkEdited By: Updated: Mon, 02 Mar 2015 05:22 AM (IST)

    मुंबई। 'सत्यम शिवम सुंदरम' की जीनत अमान को कौन भुला सकता है। इस फिल्म में उन्होंने अपने टॉपलेस अवतार से सभी को चौंका दिया था। अपनी अगली फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी लियोन 'सत्यम शिवम सुंदरम' की जीनत अमान की यादें ताजा करती नजर आएंगी। दरअसल, सनी लियोन अपनी इस फिल्म में सफेद साड़ी में लिपटी बिल्कुल उसी लुक में नजर आएंगी, जैसा कि 'सत्यम शिवम सुंदरम' में जीनत अमान दिखी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एसअारके बोले, नहीं बन रहा 17 साल का लड़का

    फिल्म 'एक पहेली लीला' का निर्देशन बॉबी खान कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''सत्यम शिवम सुंदरम' में जीनत अमान कीे खूबसूरती को बहुत खूबसूरती के साथ कैमरे में कैद किया गया था। जब मैंने इस बारे में सनी से बात की तो वह भी जीनत अमान का लुक अपनाने को तुरंत तैयार हो गईं। हालांकिे जीनत अमान की तरह सनी इसके लिए टॉपलेस नहीं होने वाली हैं।'

    इंस्टाग्राम पर जैकलीन के फॉलोअर्स हुए 10 लाख

    फिल्म 'एक पहेली लीला' 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। इसमें सनी तीन अलग-अलग किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं। वैसे यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा कि इस फिल्म में सनी सफेद साड़ी में जीनत अमान वाला जादू चला पाती हैं या नहीं।