Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदनान सामी ने बताया आर्मी को कैसे करनी चाहिए सर्जिकल स्ट्राइक्स!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 06:06 PM (IST)

    हाल ही में पाकिस्तानी से हिंदुस्तानी नागरिक बने अदनान सामी ने भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक्स की जमकर तारीफ की थी।

    मुंबई। पीओके में भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक्स पर कुछ पॉलिटिशियंस सवाल उठा रहे हैं और इसका सबूत सरकार से मांग रहे हैं, जिसको लेकर काफी बयानबाजी हो रही है। म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अदनान सामी ने इसको लेकर ट्वीटर पर मजेदार कमेंट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदनान ने 2015 की हॉलीवुड फिल्म 'मैड मैक्स- फ्यूरी रोड' की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में एक ट्रक पर कई सारे लाउडस्पीकर लगे दिखाई दे रहे हैं और शख्स आग उगलता हुआ गिटार बजा रहा है। साथ ही कई हथियारबंद कारों का काफिला साथ चल रहा है। इस तस्वीर के साथ अदनान ने लिखा है- ''कमांडोज को अगली बार शायद इस अंदाज में हमला करना चाहिए था। लाउड एंड क्लीयर।''

    सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सुनते ही आलिया भट्ट शरमाईं और कहा...

    दरअसल सर्जिकल स्ट्राइक्स आचनक की जाती हैं ताकि दुश्मन को तैयार होने का मौका ना मिले। इसीलिए अदनान ने इस मजाकिया अंदाज में सवाल उठाने वालों पर निशाना साधा है। हाल ही में पाकिस्तानी से हिंदुस्तानी नागरिक बने अदनान सामी ने भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक्स की जमकर तारीफ की थी, जिसके लिए उन्हें अपने पुराने मुल्क के लोगों की निंदा का सामना करना पड़ा था।