Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम आते ही आलिया भट्ट शरमाईं और कहा...

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 05 Oct 2016 05:33 PM (IST)

    आलिया एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी देखने गईं। अालिया अकेले आईं और अकेले ही वापस गईं। फ़िल्म देखकर जब वो निकलीं तो उनके चेहरे की मुस्कान को देख कर...

    मुंबई। सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट के रिश्ते को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है। पिछले कुछ वक्त से दोनों को लवर्स माना जाता था, लेकिन हाल ही में आलिया ने कुछ ऐसे संकेत दिए हैं जिनसे लगता है कि सिद्धार्थ के साथ उनकी रिलेशनशिप डिम पड़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धार्थ और आलिया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इनके साथ वरूण धवन ने भी बॉलीवुड करियर शुरू किया। शुरू में तो वरूण को आलिया के ज्यादा नजदीक माना जाता था, लेकिन 'कपूर एंड संस' के बाद सिद्धार्थ और आलिया की नजदीकियां खबरों में जगह पाने लगीं। दोनों ने इन खबरों का कोई खंडन करने के बजाए इन्हें एंजॉय किया। हालांकि अब खबरें आ रही हैं कि आलिया और सिद्धार्थ की दूरियां बढ़ रही हैं।

    गुस्सा उतरते ही सोशल मीडिया में लौटे पुल्कित सम्राट और किया ये एलान

    मंगलवार को आलिया 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' देखने गईं। अालिया अकेले आईं और अकेले ही वापस गईं। फ़िल्म देखकर जब वो निकलीं तो उनके चेहरे की मुस्कान को देख कर यह एहसास हो रहा था कि उन्हें फ़िल्म कितनी पसंद आई है। जब उनसे यह पूछा गया कि वो अकेले क्यों आई हैं तो वो मुस्कुरा दीं। फिर जब किसी ने सिद्धार्थ का नाम लिया तो वह शरमा गयीं और उन्होंने हाथ हिलाते हुए कहा- गुड नाइट।

    करीना कपूर ने किया खुलासा, क्यों पसंद नहीं था उन्हें स्कूल जाना

    अब अालिया के इस गुड नाइट का मतलब गुड बाय तो नहीं? आलिया के इस छोटे से जवाब ने तो कई और सवाल खड़े कर दिए हैं।