Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'फितूर' के नए पोस्‍टर्स रिलीज, बेहद आकर्षक लग रहें आदित्‍य, कट्रीना और तब्‍बू

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 04 Jan 2016 03:10 PM (IST)

    आ‍दित्‍य रॉय कपूर और कट्रीना कैफ स्‍टारर फिल्म 'फितूर' के चार पोस्टर्स रिलीज किए गए हैं। इसमें दोनों बेहद आकर्षक अंदाज में नजर आ रहे हैं। तब्‍बू भी अह ...और पढ़ें

    नई दिल्ली। पिछले साल अक्सर शूटिंग शेड्यूल में बदलाव के कारण सुर्खियों में छाई रही अभिषेक कपूर की फिल्म 'फितूर' फाइनली फरवरी में रिलीज को तैयार है। फिलहाल इसके चार नए पोस्टर जारी किए गए हैं। इसमें पहली बार आदित्य रॉय कपूर और कट्रीना कैफ का रोमांस देखने को मिलेगा। वहीं तब्बू एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने आ रही हैं। अभिषेक कपूर ने ही चारों पोस्टर जारी किए हैं, जो ये रहें। इनमें आदित्य, कट्रीना और तब्बू तीनों ही नजर आ रहे हैं। वहीं इसका ट्रेलर मंगलवार को आने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म से तब्बू का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। वो इसमें एक बेगम का किरदार अदा कर रही हैं, जिसे पहले रेखा निभाने वाली थीं। मगर किसी वजह से उन्होंने ये फिल्म छोड़ दी।

    वैसे ये बात भी माननी पड़ेगी कि पहली नजर में इस फिल्म के पोस्टर्स बेहद आकर्षक लग रहे हैं। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस पर कैसा रिस्पांस देते हैं।

    आदित्य इस फिल्म में एक कश्मीरी युवक के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर भी कड़ी मशक्कत की है। उनका लुक काफी टफ है। आपको बता दें कि 'फितूर' 12 फरवरी को रिलीज हो रही है।