Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर दिखेगी आदित्‍य-श्रद्धा की 'आशिकी' जोड़ी, फिल्‍म भी होगी काफी रोमांटिक

    'आशिकी 2' की हिट रोमांटिक जोड़ी एक बार फिर सिल्‍वर स्‍क्रीन पर इश्‍क फरमाती नजर आने वाली है और इसका बीड़ा उठाया है मणि रत्‍नम ने, जिनसे अब करण जौहर ने भी हाथ मिला लिया है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Thu, 31 Dec 2015 01:33 PM (IST)

    मुंबई। मणि रत्नम की हिट रोमांटिक तमिल फिल्म 'ओ कधल कनमणि' का हिंदी रीमेक बनने जा रहा है और इसके लिए करण जौहर ने भी उनसे हाथ मिला लिया है। ऐसा कर करण जौहर को काफी सम्मानित महससू हो रहा है। उन्होंने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर का एक अन्य ट्वीट।

    हालांकि अब तक इस फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है, मगर इसके लिए 'आशिकी 2' की हिट रोमांटिक जोड़ी आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर का नाम फाइनल हो गया है। इसे ओरिजनल डायरेक्टर शादी अली ही बनाएंगे, जो मणि रत्नम के साथ असिस्टेंट के तौर पर काम कर चुके हैं। उन्होंने विवेक ओबरॉय और रानी मुखर्जी की खूबसूरत फिल्म 'साथिया' को भी बनाया था, जो किसी साउथ फिल्म की रीमेक थी।

    कृति सेनन को अभी से लगने लगी है सुशांत के साथ अपनी जोड़ी खास

    'ओ कधल कनमणि' के हिंदी रीमेक में ए आर रहमान का म्यूजिक होगा और लिरिक्स गुलजार के होंगे। 'ओ कधल कनमणि' के जरिए मणि रत्नम ने एक दशक बाद कोई रोमांटिक फिल्म बनाई थी, जो मॉडर्न डे रिलेशनशिप्स पर आधारित थी। इसके हिंदी रीमेक के भी हिट होने की पूरी संभावना है।