Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Indian Couture Week 2017: अदिति राव हैदरी और शिल्पा शेट्टी चलीं रैम्प पर, देखिये तस्वीरें

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jul 2017 08:54 AM (IST)

    मोनिशा के कलेक्शन को शिल्पा शेट्टी ने रैम्प पर उतारा वहीं गौरव गुप्ता के लाइट शायनी ऑउटफिट को पहने अदिति राव हैदरी चलीं रैम्प पर। तस्वीरों को देखकर अप भी कहेंगे Wow!

    Indian Couture Week 2017: अदिति राव हैदरी और शिल्पा शेट्टी चलीं रैम्प पर, देखिये तस्वीरें

    मुंबई। इंडियन कूचर वीक 2017 शुरू हो गया है और एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर्स ने यहां अपने कलेक्शन को पेश करना भी शुरू कर दिया है। पिछले दिनों यहां फ़ैशन इंडस्ट्री के नामी डिज़ाइनर्स मोनिशा जय सिंह और गौरव गुप्ता ने भी अपने बेहतरीन ऑउटफिट्स के कलेक्शन को पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोनिशा के कलेक्शन को शिल्पा शेट्टी ने रैम्प पर उतारा वहीं गौरव गुप्ता के लाइट शायनी ऑउटफिट को पहने अदिति राव हैदरी चलीं रैम्प पर। तस्वीरों को देखकर अप भी कहेंगे Wow!

    यह भी पढ़ें: Big News: प्रियंका चोपड़ा का एलान, इस बॉलीवुड दिवा पर बना रहीं हॉलीवुड टीवी सीरीज़

    रेड हाई थाई-स्लिट गाउन में शिल्पा अपनी खूबसूरती से कहर मचा रहीं हैं।

    वन साइड ऑफ शोल्डर के गाउन को शिल्पा ने ख़ूबसूरत डायमंड नैकलेस के साथ कैरी किया शिल्पा के वेवी हेयर्स और हाई हील्स भी इस लुक को दे रहे थे परफेक्ट टच।

    वहीं दुरी तरफ गौरव गुप्ता के ख़ूबसूरत कलेक्शन को पेश करती अदिति भी ICW के रैम्प पर चलीं थी और हमें यकीन हैं कि आपकी नज़रें अदिति की इन तस्वीरों से नहीं हटेंगी।

    फुल स्लीव्स के इस वाइट एंड सिल्वर शायनी गाउन को अदिति  ने साइड पार्टेड हेयर्स, मिनिमल मेकअप के साथ कैरी किया है। है न बेहद ख़ूबसूरत?