बाप रे...चैलेंज लेना तो कोई अदिति राव हैदरी से सीखे
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी का मानना है कि उन्हें अपने करियर में चैलेंज पसंद है, बिना इसके कुछ बड़ा नहीं किया जा सकता। वो हाल ही में रिलीज हुई सुभाष कपूर की फिल्म 'गुड्डू रंगीला' में नजर आई थीं। इस फिल्म में अरशद वारिसी और अमित साध थे।
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी का मानना है कि उन्हें अपने करियर में चैलेंज पसंद है। उनके मुताबिक, इसके बिना कुछ बड़ा नहीं किया जा सकता। वो हाल ही में रिलीज हुई सुभाष कपूर की फिल्म 'गुड्डू रंगीला' में नजर आई थीं। इस फिल्म में अरशद वारिसी और अमित साध थे।
करिश्मा और उपेन अगले साल कर सकते हैं शादी
अदिति ने बताया, 'पिछले साल मैंने पांच प्रोजेक्ट पूरे किए थे। यह शानदार अनुभव था। इस दौरान बढ़िया लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। हर बार मुझे अलग फिल्म मिलीं। मुझे लग रहा था कि हे भगवान क्या यह सचमुच हो रहा है। यह बहुत ही थकाने वाला था। चैलेंजिंग था, मगर शानदार था।'
'दृश्यम' की हीरोइन को अजय देवगन से लगता था डर
उन्होंने अागे कहा, 'हमेशा ही आप कुछ ज्यादा और बेहतर करना और प्राप्त करना चाहते हैं।' उनके मुताबिक, ''वजीर' और 'फितूर' मेरे लिए खास फिल्में हैं। मैं इन्हें लेकर बहुत उत्साहित हूं। ऐसे लोगों के साथ जुड़ना बहुत खास है। यह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।