Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्‍चे को स्‍तनपान कराते हुए इस एक्‍ट्रेस की फोटो हो गई वायरल

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 07:54 AM (IST)

    फोटो में एक्‍ट्रेस स्‍तनपान करते हुए अपने शरीर के किसी हिस्‍से को छिपाते हुए भी नजर नहीं आ रही हैं। उनके चेहरे पर गर्व की अनुभूति हो रही है। ये फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

    नई दिल्ली। आमतौर पर कुछ मॉडर्न महिलाएं बच्चों को स्तनपान कराना पसंद नहीं करती हैं। उनको लगता है कि इससे उनका फीगर बिगड़ जाएंगा। महिलाओं की इसी मानसिकता को बदलने के लिए ब्रिटिश एक्ट्रेस थैंडी न्यूटन ने एक ऐसा कदम उठाया, जिससे सब चौंक गए। हालांकि अब उनके इस कदम की लोग काफी सराहना कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थैंडी न्यूटन ने स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए अपने दो वर्षीय बेटे बूकर को स्तनपान कराते हुए अपनी एक फोटो फैन्स के साथ शेयर की है। थैंडी की दो बेटियां रिप्ले (16) और निको (11) भी हैं। थैंडी हाल ही में सफोक में अपने बेटे के साथ 'लैटिट्यूड फेस्टिवल' का लुत्फ उठा रही थीं।

    थैंडी ने अपनी जो फोटो शेयर की है, उसमें वह बेटे बूकर को स्तनपान कराती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर शर्म नहीं मुस्कुराहट है। वह स्तनपान करते हुए अपने शरीर के किसी हिस्से को छिपाते हुए भी नजर नहीं आ रही हैं। थैंडी के चेहरे पर एक गर्व की अनुभूति हो रही है। इस फोटो के साथ थैंडी ने कैप्शन लिखा, 'सही खुशी यही है, लैटिट्यूड फेस्ट। मेरा शरीर इस काम के लिए ही बना है। इसके अलावा कोई काम करना मेरी मर्जी है।'

    तस्वीरें: इस कदर छाया रजनीकांत की 'कबाली' का खुमार