Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब लखनऊ की गलियों में रिक्शा में बैठकर इस तरह घूमती नज़र आईं एक्ट्रेस डायना पेंटी

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 03:42 PM (IST)

    फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' इसी साल रिलीज़ होगी जिसकी शूटिंग लखनऊ में चल रही है।

    जब लखनऊ की गलियों में रिक्शा में बैठकर इस तरह घूमती नज़र आईं एक्ट्रेस डायना पेंटी

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्ट्रेस डायना पेंटी फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' में एक खास भूमिका में नज़र आने वाली हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान डायना को लखनऊ की गलियों में ऑटो में बैठकर घूमने का मौका भी मिला।

    फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' में एक खास भूमिका में नज़र आनेवाली एक्ट्रेस डायना पैंटी ने छुट्टी वाले दिन लखनऊ में घूमने का मन बनाया और ऑटो से पुरे लखनऊ की गलियों की सैर की। आपको बता दें कि फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है। इस फिल्म में वो एक एनजीओ वर्कर की भूमिका में नज़र आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन निखिल आडवानी कर रहे हैं। इस फिल्म में फरहान अख्तर की भी मुख्य भूमिका है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें : Box Office: शुरुआती सुस्ती के बाद 'नाम शबाना' ने पकड़ी रफ़्तार

    शूटिंग के दौरान डायना ने तय किया की वो शहर का जायजा लेंगी। इसलिए छुट्टी वाले दिन उन्होंने रिक्शा में लखनऊ घुमने की ठानी। उन्होंने ऑटो में बड़ा इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा और द रेसीडेंसी में घुमने के बाद चाट के लिए मशहूर चाट गली भी गईं। इस मौके पर डायना ने हजरत गंज में रुककर चिकन के बुने कपड़े भी खरीदे जिन्हें वो अपने परिवार वालों और दोस्तों को देना चाहती थीं।

    ये भी पढ़ें : क्यूंकि ये भी कभी मिहीर और तुलसी थे, हुआ छोटा सा रीयूनियन

    गौरतलब है कि फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' एक जेल का नाम है और कैदी की भूमिका में फरहान अख्तर नज़र आयेंगे। इन दिनों फिल्म की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner