Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: शुरुआती सुस्ती के बाद 'नाम शबाना' ने पकड़ी रफ़्तार

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 02:57 PM (IST)

    नाम शबाना को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है, जबकि तापसी पन्नू इस फ़िल्म में लीड रोल में हैं। ये बेबी का स्पिन ऑफ़ है।

    Box Office: शुरुआती सुस्ती के बाद 'नाम शबाना' ने पकड़ी रफ़्तार

    मुंबई। नाम शबाना ने शुरुआती हिचक के बाद ओपनिंग वीकेंड में अच्छी ग्रोथ ली है, जिसकी बदौलत फ़िल्म ने रिलीज़ के तीन दिन में लगभग 18 करोड़ का कलेक्शन कर लिया।

    नाम शबाना 31 मार्च को सिनेमाघरों में पहुंची। ट्रेड विश्लेषकों के मुताबिक़, फ़िल्म ने पहले दिन 5.12 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि वीकेंड का बाक़ी दो दिनों में शनिवार को फ़िल्म ने 6.37 करोड़ और रविवार को 7.27 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले दिन फ़िल्म की गति थोड़ा सुस्त रही, मगर शनिवार को लगभग 24 प्रतिशत और रविवार को 14 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी हुई। पहले वीकेंड में फ़िल्म 18.76 करोड़ जमा कर लिए। नाम शबाना को शिवम नायर ने डायरेक्ट किया है, जबकि तापसी पन्नू इस फ़िल्म में लीड रोल में हैं। ये बेबी का स्पिन ऑफ़ है, यानि बेबी में तापसी वाले किरदार को उठाकर उस पर एक अलग फ़िल्म का निर्माण कर दिया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें: पहली तिमाही में बॉक्स ऑफ़िस का बुरा हाल, आधी से ज़्यादा फ़िल्मों का बंटाधार

    फ़िल्म में अक्षय कुमार ने केमियो किया है, जबकि मनोज बाजपेई, अनुपम खेर और पृथ्वीराज सुकुमारन ने अहम किरदार निभाए हैं। इससे एक हफ़्ता पहले 24 मार्च को रिलीज़ हुई फिल्लौरी ने 3 अप्रैल तक 25.78 करोड़ जमा कर लिए हैं, जबकि 10 मार्च को आई बद्रीनाथ की दुल्हनिया 3 मार्च तक 114.24 करोड़ इकट्ठा कर चुकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner